गैजेट

Jio के इस ऑफर से धड़ाम से गिरे फ्रीज के दाम, अब आधे से कम में खरीदें Voltas, LG के फ्रिज

नई दिल्ली :- गर्मी का मौसम आ रहा है और अब फिर से रेफ्रिजरेटर का ज्यादा इस्तेमाल होना शुरू हो जाएगा. कई लोग नया फ्रिज लेने के लिए गर्मी का इंतजार करते हैं. लेकिन बता दें, गर्मी से पहले अगर आप नया रेफ्रिजरेटर लेते हैं तो आपको फायदा मिलता है. क्योंकि अभी फ्रिज डिमांड में नहीं है और ई-कॉर्मस पर गजब ऑफर्स मिल रहे हैं. अगर आप अमेजन और फ्लिपकार्ट पर ही ऑफर्स चेक कर रहे हैं तो एक बार Jio मार्ट पर भी चेक कर लें. जियो मार्ट पर Digi Utsav Sale चल रही है, जो 24 मार्च से 26 मार्च तक चलेगी. आइए जानते हैं सेल में किन रेफ्रिजरेटर्स पर ऑफर मिल रहा है…

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

jio

गोदरेज 238 लीटर

गोदरेज 238 लीटर 3 स्टार फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर की MRP ₹32,590.00 है, जियोमार्ट पर 27% की छूट के साथ केवल ₹23,490 में उपलब्ध है. इसमें नैनो शील्ड टेक्नोलॉजी, कूल बैलेंस टेक्नोलॉजी, 24 दिनों तक फार्म फ्रेशनेस, एडवांस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी, मूवेबल आइस मेकर और 24 घंटे तक कूलिंग रिटेंशन जैसे फीचर्स हैं.

वोल्टास बेको 230 लीटर

वोल्टास बेको 230 लीटर 1 स्टार फ्रॉस्ट फ्री रेफ्रिजरेटर, जिसका MRP ₹36,990.00 है, जियोमार्ट पर 43% की भारी छूट के साथ केवल ₹20,790 में उपलब्ध है. इसकी प्रमुख विशेषताओं में 230 लीटर की कुल क्षमता, नियोफ्रॉस्ट डुअल कूलिंग, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, एलईडी इल्यूमिनेशन और एडजस्टेबल टफन्ड ग्लास शेल्फ शामिल हैं.

हायर 268 लीटर 

हायर 268 लीटर फ्रॉस्ट फ्री टॉप माउंट 2 स्टार रेफ्रिजरेटर की MRP ₹41,490.00 है, जियोमार्ट पर 39% की छूट के साथ केवल ₹24,990 में उपलब्ध है. इसकी मुख्य विशेषताओं में 5 इन 1 कन्वर्टिबल मोड, ट्विन एनर्जी सेविंग मोड, टर्बो आइसिंग, टफन्ड ग्लास शेल्फ, होम इन्वर्टर से कनेक्शन और रिसेस हैंडल शामिल हैं.

एलजी 272 लीटर 

एलजी 272 लीटर 2 स्टार डबल डोर रेफ्रिजरेटर की MPR ₹40,799.00 है, जियोमार्ट पर 21% की छूट के साथ केवल ₹31,990 में उपलब्ध है. इसकी मुख्य विशेषताओं में कन्वर्टिबल सुविधा, स्मार्ट डायग्नोसिस, टफन्ड ग्लास शेल्फ और ऑटो स्मार्ट कनेक्ट शामिल हैं.

व्हर्लपूल 327 लीटर 

व्हर्लपूल 327 लीटर 2 स्टार कन्वर्टिबल फ्रॉस्ट फ्री डबल डोर रेफ्रिजरेटर की MRP ₹53,650 है, जियोमार्ट पर 37% की छूट के साथ केवल ₹33,490 में उपलब्ध है. इसकी मुख्य विशेषताओं में फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर, इंटेलिजेंस इन्वर्टर, बर्फ के जमने को रोकने के लिए ऑटो फ्रिज डिफ्रॉस्ट, कन्वर्टिबल सुविधा, स्टैंडर्ड डबल डोर फॉर्म फैक्टर और टफन्ड ग्लास शेल्फ जैसे फीचर्स हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे