नई दिल्ली

जल्द फिल्म मे डेब्यू करने जा रही है महाकुंभ की मोनालिसा, मिलेगी इतनी भारी भरकम फीस

नई दिल्ली :- महाकुंभ 2025 इन दिनों सुर्खियों में हैं. महाकुंभ से कई वीडियो और रिल्स भी जमकर वायरल हो रहे हैं. बीते दिनों एक लड़की अपनी आंखों की वजह से काफी चर्चा में रही. इस लड़की का नाम मोनालिसा है. कत्थई आंखों वाली मोनालिसा की अब किस्मत बदल चुकी है, क्योंकि वह अब एक्ट्रेस बनने वाली हैं. जी हां, मोनालिसा जल्द बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाली हैं. उनकी फिल्म का नाम डायरी ऑफ मणिपुर है. इस फिल्म के लिए मोनालिसा का अच्छी-खासी फीस भी मिली है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

monalisa

एनडीटीवी को मिली जानकारी के अनुसार मोनालिसा को फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए 21 लाख रुपये की फीस मिली है. इसमें से एक लाख रुपये उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर दिए गए हैं. आपको बता दें कि  महाकुंभ में अपनी कजरारी आंखों और प्यारी सी मुस्कान के चलते वायरल हुई मोनालिसा अब अपने घर यानी मध्य प्रदेश के महेश्वर लौट चुकी हैं. पूरे महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में ही रूक कर रुद्राक्ष माला बेचने वाली थीं लेकिन 15 दिनों के अंदर ही उन्हें महाकुंभ छोड़ना पड़ा. क्योंकि वायरल होने के कारण न तो वह माला बेचने का अपना काम ठीक से कर पा रही थी और न ही चैन की सांस ले पा रही थी. पूरे वक्त उनके आगे पीछे कैमरे घूमने लग गए थे. अब जब वह अपने घर वापस आ चुकी हैं.

डायरेक्टर सनोज मिश्रा आज मोनालिसा के गांव पहुंचे और अपनी फिल्म डायरी ऑफ मणिपुर के लिए साइन किया. इस फिल्म में मोनालिसा लीड भूमिका में नजर आएगी. फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी. बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा. तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे. डायरेक्टर सनोज मिश्रा इन दिनों फिल्म ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ की तैयारी में जुटे हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button