Narnaul News: हरियाणा के इस जिले में खुलेगी अंत्योदय रसोई, केवल 10 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन
नारनौल :- दिन प्रतिदिन बढ़ रही बेरोजगारी के चलते आज भी कुछ वर्ग के लोग ऐसे हैं जिन्हें दो टाइम का भरपेट भोजन भी नहीं पाता, और उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है. ऐसे लोगों का पेट भरने के लिए सरकार ने अंत्योदय भोजन रसोई Scheme चलाई है. श्रम विभाग एवं भवन विभाग तथा निर्माण कर्मकार कल्याण Board के तत्वावधान में पिछले लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों के लिए Boys कॉलेज के साथ लगते स्थान पर भोजन करवाया जाएगा.
सरकार द्वारा चलाई जा रही अटल किसान मजदूर कैंटीन योजना
अगर आप भी अंत्योदय रसोई से खाने के लिए कुछ लेते हैं तो आपको केवल 10 रूपये में भरपेट भोजन मिल सकेगा. इस अंत्योदय रसोई का उद्घाटन प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिकता मंत्री ओम प्रकाश यादव के द्वारा 29 August को दोपहर तक किया जाएगा. हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत अटल किसान मजदूर कैंटीन चलाई जा रही है.
मात्र 10 रूपये में मिलेगा इतना खाना
हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत चलाई जा रही अटल किसान मजदूर कैंटीन का संचालन स्वयं सहायता समूह जय माता दी महिला ग्राम संगठन कटकई द्वारा किया जा रहा है मार्केट कमेटी द्वारा चलाई जा रही अंत्योदय रसोई योजना के अंतर्गत 10 रूपये में 2 चपाती, एक सब्जी, चावल और दाल परोसी जाएंगी. यहां पर प्रतिदिन दोपहर 12:00 से अपराह्न 2:00 बजे तक खाना परोसा जाएगा. अंत्योदय रसोई योजना को श्रम विभाग द्वारा चलाया जा रहा है.
गरीब परिवारों के लिए खोला गया रोटरी क्लब
इसके अलावा गरीब लोगों को भोजन कराने के लिए शहर में रोटरी क्लब भी खोला गया है. जहां पर जरूरतमंद लोगों को 10 रुपए में थाली परोसी जाती है. रोटरी क्लब को चलाने के लिए शहर के गणमान्य लोग सहायता करते हैं. ऐसे लोग जन्मदिन, विवाह या पूर्वजों की याद में रोटरी रसोई में योगदान देते रहते हैं. वही श्रम सहायक विभाग अधिकारी महेश कुमार ने बताया कि शहर के रेलवे रोड स्थित नई अनाज मंडी में अंत्योदय रसोई खोली जा रही है. 29 अगस्त को प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री प्रकाश यादव द्वारा इसका उद्घाटन किया जाएगा.