नई दिल्ली

अब आसान होगा दिल्ली से राजस्थान तक का सफर, 35743 करोड़ के खर्च से चलेगी नमो भारत ट्रेन

नई दिल्ली :- अब दिल्ली से राजस्थान के नीमराना जाना बहुत जल्दी और आराम से हो पाएगा। एक नई ट्रेन शुरू होने वाली है, जिसका नाम है नमो भारत ट्रेन। यह ट्रेन दिल्ली, गुरुग्राम और फिर नीमराना तक चलेगी।
Namo Bharat Train

कहाँ-कहाँ से गुजरेगी ट्रेन?

यह ट्रेन इन जगहों से होकर जाएगी:

👉 दिल्ली: सराय काले खां, आईएनए, मुनिरका, एरोसिटी
👉 गुरुग्राम: साइबर सिटी, राजीव चौक, हीरो होंडा चौक, मानेसर
👉 फिर जाएगी: धारूहेड़ा, बावल, रेवाड़ी होते हुए नीमराना (राजस्थान)

कहाँ बनेंगे स्टेशन?

  • कुल मिलाकर 17 स्टेशन बनेंगे

  • इनमें से 8 स्टेशन ज़मीन के नीचे (अंडरग्राउंड) होंगे

  • बाकी स्टेशन ऊपर (एलिवेटेड) बनाए जाएंगे

कितने लोग सफर करेंगे?

जब ट्रेन शुरू होगी (2031 में), तब हर दिन 11 लाख से ज़्यादा लोग इस ट्रेन में सफर करेंगे।
कुछ सालों बाद ये संख्या 20 लाख तक पहुंच सकती है!

ट्रेन बनाने में क्या-क्या लगेगा?

  • ट्रेन बनाने में कुल 35,743 करोड़ रुपये लगेंगे

  • ज़मीन खरीदने में भी 500 करोड़ रुपये का खर्च आएगा

  • लगभग 197 हेक्टेयर ज़मीन की ज़रूरत होगी

क्यों है ये ट्रेन ज़रूरी?

  • लोग जल्दी और आराम से दिल्ली से नीमराना जा सकेंगे

  • रास्ते में ट्रैफिक की परेशानी नहीं होगी

  • स्कूल, ऑफिस, और घूमने जाना आसान हो जाएगा

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे