अब सिर्फ एक सिक्के से पता कर सकते है कितने दिन चलेगा आपके ट्रैक्टर का टायर, एक्सपर्ट ने बताई ये शानदार ट्रिक
नई दिल्ली :- ट्रैक्टर किसानों के कई काम आसान करता है इसलिए इसे हमेशा मेंटेन भी रखना चाहिए. वैसे तो ट्रैक्टरों में जल्दी कोई कमी या खराबी नहीं आती लेकिन इनके टायर जरूर खराब होते हैं. हालांकि, टायर के मेंटेनेंस पर ध्यान न देने की वजह से कई बार भारी नुकसान हो जाता है. दूसरा नुकसान यह भी होता है कि टायर सही से मेंटेन नहीं होने पर ट्रैक्टर एवरेज भी कम देता है. इससे डीजल भी खपत बढ़ जाती है और फिर इससे ट्रैक्टर के इंजन पर लोड बढ़ता है और उसमें भी कमी-खराबी आने लगती है. तो आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं कि ट्रैक्टर के टायर को मेंटेन कैसे रखें.
टायर मेंटेन रखने के टिप्स और ट्रिक्स
ट्रैक्टर के टायर को अधिक समय तक चलाने के लिए हवा का प्रेशर सही रखें. नियमित रूप से इसकी जांच करते रहें जिससे किसी भी नुकसान से पहले ट्रैक्टर टायर को बदला जा सके. इस बारे में हमने ट्रैक्टर मैकेनिक जय सिंह से बात की उनसे टायर मेंटेन रखने के टिप्स और ट्रिक्स के बारे में जानकारी ली. इससे आपको पता चलेगा कि टायर कब बदलना है और उसकी कितनी लाइफ बची है?
सिक्के से ट्रैक्टर के टायर की लाइफ जाने
ट्रैक्टर मशीनरी के क्षेत्र में 20 वर्षों का अनुभव रखने वाले ट्रैक्टर मैकेनिक जय सिंह ने लोकल 18 को बताया कि ट्रैक्टर टायर की लाइफ जानने के लिए किसान एक सिक्के का भी प्रयोग करके आसानी से इसकी लाइफ पता लगा सकते हैं. इसके लिए बस उन्हें कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे. जय सिंह ने सिक्के से ट्रैक्टर के टायर की लाइफ जानने का तरीका भी बताया.
1. ट्रैक्टर टायर के ग्रिप में एक सिक्का फंसाए. यदि सिक्का 50% तक अंदर रह जाता है तो ट्रैक्टर की लाइफ 100 प्रतिशत बची है.
2. ट्रैक्टर टायर की ग्रिप में एक सिक्का फंसाए. यदि सिक्का का एक चौथाई भाग ग्रिप के अंदर जाता है तो ट्रैक्टर टायर की लाइफ 50% बची हुई है.
3. यदि ट्रैक्टर की ग्रिप में सिक्का फंसाते समय सिक्का पूरी तरह से बाहर ही रह जाता है तो समझें कि ट्रैक्टर टायर की लाइफ बिल्कुल खत्म हो गई है.
इस ट्रिक से आप सिर्फ ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि बाइक और अन्य वाहनों के टायर की लाइफ भी चेक कर सकते हैं.