नई दिल्ली

Delhi Flat News: दिल्ली में घर लेने का सपना होगा पूरा, दिल्ली के द्वारका में DDA बना रहा है लग्जरी फ्लैट

नई दिल्ली :- जो लोग भी देश की राजधानी दिल्ली में अपना घर लेने का सपना संजो रहे थे. उनका यह सपना पूरा हो सकता है. आपको बता दें कि  दिल्ली डेवलपमेंट ओथॉरिटी यानी डीडीए (DDA) उप-नगर द्वारका में लग्जरी फ्लैट्स Ready कर रही है. DDA का कहना है कि इस साल दिवाली तक इनका काम Complete कर लिया जाएगा. इन फ्लैट्स को द्वारका के सेक्टर 19B में तैयार किया जा रहा है. बता दें कि द्वारका के दिल्ली के अंदर एक योजनाबद्ध तरीके से बसाई गई सब-सिटी (Sub City) है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flats

   

अथॉरिटी ऐड कर सकती है प्रीमियम चार्ज 

ToI की एक खबर के अनुसार , एक अधिकारी ने बताया कि हम अपनी ओर से तमाम प्रयास कर रहे हैं कि यह Project इस साल नवंबर में पूरा हो जाए.  इसके बाद घर खरीदने वालों की तरफ से आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे. डीडीए की तरफ से बनाए जा रहे इन फ्लैट्स की कीमत फाइनेंस डिपार्टमेंट ने निर्धारित नहीं की है. लोकेशन और सुविधाओं को देखते हुए अथॉरिटी इस पर प्रीमियम चार्ज (Premium Charge) भी Add कर सकती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

स्कीम में मिलेगी ये Services

अधिकारी ने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत लोगों को पेंट हाउस और लक्स फर्निशिंग की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी . इसके अतिरिक्त लोगों को सुपर HIG, HIG और MIG फ्लैट्स भी दिए जाएंगे . यह डीडीए का पहला ऐसा रिहायशी कॉम्प्लेक्स होगा जिसमें मात्र लग्जरी फ्लैट्स होंगे. इस स्कीम के तहत कुल 1114 फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं जिसमें 14 पेंटहाउस, 168 सुपर-HIG और 932 HIG फ्लैट्स शामिल हैं. कुल 11 रिहायशी टॉवर में से 7 टॉवरों में हर एक में 2 पेंटहाउस होंगे.

DDA के पास लगभग 40000 Unit खाली 

द्वारका के अलावा DDA की तरफ से जसोला में भी 400 HIG और MIG फ्लैट्स बनाए जा रहे हैं.  अधिकारी के अनुसार , डीडीए के पास लगभग 40 हजार खाली Units मौजूद हैं, जो ज्यादातर नरेला में है. उनमें से अधिकतर LIG और EWS फ्लैट हैं और हम उन्हें बेचने के लिए पूरे प्रयास कर रहे हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे