नई दिल्ली

सिर्फ 9 दिन बचे हैं… इसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए देना पड़ेगा चार्ज, अभी फ्री है सेवा।

नई दिल्ली :- अगर आपका आधार कार्ड पुराना हो गया है या उसमें कोई गलती है, तो आप इसे फ्री में ठीक करवा सकते हैं। लेकिन इसकी आखिरी तारीख है 14 जून 2025। इसके बाद आपको इसके लिए पैसे देने होंगे।

aadhar card

पहले भी तारीख बढ़ाई गई थी

पहले यह फ्री अपडेट करने की तारीख 14 दिसंबर 2024 थी, लेकिन अब इसे 14 जून 2025 तक बढ़ा दिया गया है। अगर आपने अभी तक आधार अपडेट नहीं किया है, तो जल्दी कर लें।

14 जून के बाद पैसे देने होंगे

अगर आप 14 जून के बाद अपडेट करवाएंगे, तो आपको 50 रुपये देने होंगे। इसलिए जल्दी से फ्री में अपडेट करवा लें।

आधार क्यों जरूरी है?

आधार एक खास नंबर है जो हर भारतीय को मिलता है। इसमें आपके हाथ, आंख और आपकी जानकारियाँ होती हैं। इससे पता चलता है कि आप कौन हैं। बिना आधार के आपको कई सरकारी मदद नहीं मिलेगी।

कैसे फ्री में आधार अपडेट करें?

  1. UIDAI की वेबसाइट खोलो।

  2. ‘माई आधार’ में जाकर ‘अपना आधार अपडेट करें’ पर क्लिक करो।

  3. अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड भरो।

  4. मोबाइल पर जो OTP आए, उसे डालो।

  5. जो जानकारी बदलनी है, उसे चुनो (जैसे नाम, पता, जन्म तारीख)।

  6. नई जानकारी भरो और ज़रूरी कागज़ात अपलोड करो।

  7. पूरा करने के बाद एक नंबर (URN) मिलेगा, उसे नोट कर लो।

ध्यान रहे, ये सब आप घर बैठकर भी कर सकते हो। अगर ऑनलाइन नहीं कर पा रहे, तो नजदीकी आधार केंद्र या CSC सेंटर पर जाकर मदद ले सकते हो।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे