PM Kisan Yojana: लाखों किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, 20वीं किस्त को लेकर आया ये बड़ा अपडेट
नई दिल्ली, PM Kisan Yojana :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत 20वीं किस्त की राशि जल्द ही किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। बताया जा रहा है कि इस सप्ताह के भीतर दो हजार रुपये की किस्त किसानों को भेजी जाएगी। जिले स्तर पर बात करें तो विभिन्न प्रखंडों के 1 लाख 59 हजार 238 किसानों को यह किस्त मिलने वाली है। प्रशासन के अनुसार, इस बार जिले को कुल ₹31 करोड़ 84 लाख 76 हजार रुपये की राशि जारी की जाएगी।
खरीफ सीजन में मिलेगी राहत
इस समय खरीफ फसलों की बुवाई का सीजन चल रहा है और ऐसे में किसान खाद, बीज व अन्य कृषि सामग्रियों की खरीद में जुटे हैं। ऐसे में पीएम किसान योजना की अगली किश्त इन किसानों के लिए राहत लेकर आएगी। यह राशि उर्वरक और अन्य जरूरी कृषि संसाधनों की खरीद में मददगार साबित होगी।
पिछली किस्त मिल चुकी है
जिले के अधिकांश पात्र किसानों को 19वीं किश्त की राशि पहले ही मिल चुकी है। अब उन्हें 20वीं किश्त का इंतजार है, जो जल्द ही उनके खाते में जमा कर दी जाएगी।
आधार लिंक न होने से 2,400 से ज्यादा किसान होंगे वंचित
जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुध्न साहु ने जानकारी दी कि जिले में अब तक 1 लाख 63 हजार 881 किसानों ने पीएम किसान योजना के तहत आवेदन किया है। हालांकि, इनमें से 2482 किसानों के बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं पाए गए हैं। ऐसे किसानों को इस बार की किस्त का लाभ नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि आधार से बैंक खाते को लिंक कराना अनिवार्य है। यदि किसी किसान का खाता लिंक नहीं है, तो वह समय रहते बैंक जाकर इस प्रक्रिया को पूरा कर लें, ताकि आगे की किस्तों का लाभ उन्हें मिल सके।
किसानों के लिए सुझाव
-
जिन किसानों को पिछली किस्त नहीं मिली है, वे pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर “Beneficiary Status” सेक्शन में जाकर अपना स्टेटस चेक करें।
-
जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, वे जल्द से जल्द नजदीकी बैंक शाखा में जाकर इसे अपडेट कराएं।
-
अगर आपका आवेदन लंबित है, तो अपने संबंधित प्रखंड कृषि कार्यालय से संपर्क करें।