गुरुग्राम में दो नए मेट्रो कॉरिडोर की तैयारी शुरू, DPR तैयार करने की मंजूरी
गुरुग्राम :- गुरुग्राम शहर की ट्रैफिक समस्या को कम करने और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए सरकार अब मेट्रो नेटवर्क को और भी विस्तार देने जा रही है। इसी दिशा में हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HMRTC) ने दो नए मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
किन रूट्स पर बनेगा नया मेट्रो नेटवर्क?
-
भोंडसी से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक का मेट्रो कॉरिडोर:
यह मेट्रो लाइन लगभग 17 किलोमीटर लंबी होगी। इसका रास्ता वाटिका चौक, सुभाष चौक, राजीव चौक, सदर बाजार और गुरुग्राम बस स्टैंड से होकर गुजरेगा।-
राजीव चौक पर यह मेट्रो दिल्ली-गुरुग्राम-अलवर आरआरटीएस कॉरिडोर से जुड़ेगी।
-
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के पास यह स्वीकृत मेट्रो लाइन से भी इंटरचेंज होगी।
-
-
गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से सेक्टर-5 तक का मेट्रो कॉरिडोर:
इस मेट्रो लाइन की लंबाई लगभग 13.6 किलोमीटर होगी। यह मेट्रो शीतला माता रोड, सिग्नेचर टावर क्रॉसिंग, राणा प्रताप चौक और अतुल कटारिया चौक से होते हुए सेक्टर-5 पहुंचेगी।-
यह लाइन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के साथ इंटरचेंज होगी।
-
DPR की मंजूरी और आगे की प्रक्रिया
HMRTC ने इन दोनों कॉरिडोर की DPR तैयार करने के लिए 19 मार्च को टेंडर जारी किए थे। अब एक कंपनी की बोली पर DPR बनाने की मंजूरी दे दी गई है।
क्या फायदा होगा इन मेट्रो कॉरिडोर से?
-
गुरुग्राम के दक्षिणी और उत्तरी हिस्सों के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
-
भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक दबाव कम होगा।
-
मेट्रो और RRTS (रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम) के इंटरचेंज से यात्रियों को बेहतर विकल्प मिलेंगे।