SBI ने कर दी लोन लेने वालों की हुई बल्ले- बल्ले, बैंक 6 साल के लिए दे रहा 20 लाख रुपये का लोन
नई दिल्ली :- अगर आपको अचानक पैसों की जरूरत पड़े और बैंक लोन ना दे, तो अब चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) आपको बड़ी राहत दे रहा है।
अब SBI देगा बिना किसी झंझट के लोन
अब आप SBI से 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं।
- कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी – यानी फालतू खर्च नहीं होगा।
- घर बैठे लोन मिलेगा, बैंक के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं।
- इस लोन को 6 साल तक धीरे-धीरे चुकाया जा सकता है।
ब्याज भी बहुत कम – बोझ नहीं पड़ेगा
- इस लोन पर हर रोज के बचे हुए पैसे पर ही ब्याज लगेगा, जिससे आपको ज्यादा देना नहीं पड़ेगा।
- कोई छिपा हुआ चार्ज नहीं है – बैंक बिल्कुल साफ-साफ शर्तों पर लोन देता है।
- बिना गारंटर और बिना सिक्योरिटी के भी लोन मिल जाएगा।
- अगर आपने पहले लोन लिया है और चुका दिया है, तो दोबारा भी ले सकते हैं।
कौन ले सकता है ये लोन?
अगर आप नौकरी करते हैं और आपकी उम्र 21 से 58 साल के बीच है,
आपकी सैलरी कम से कम 15,000 रुपये महीना है,
तो आप आसानी से लोन ले सकते हैं।
जरूरी नहीं कि SBI में ही आपका खाता हो – कोई भी बैंक चलेगा।
जरूरी कागजात क्या लगेंगे?
-
6 महीने की सैलरी स्लिप
-
ITR यानी टैक्स की डिटेल
-
2 पासपोर्ट साइज़ फोटो
-
आधार कार्ड जैसे पहचान का सबूत
-
बिजली बिल जैसे पते का सबूत
इस लोन से क्या कर सकते हैं?
आप इस पैसे से कुछ भी कर सकते हैं –
पढ़ाई, शादी, घर का काम, इलाज या पुराना कर्ज चुकाने के लिए भी।
बिजनेस वालों के लिए भी खुशखबरी!
अगर आप अपना कोई छोटा बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो SBI आपको “ई-मुद्रा योजना” के तहत 1 लाख रुपये तक का बिजनेस लोन भी देगा।
इसके लिए आपको ज़्यादा पेपर नहीं देने होंगे – घर बैठे अप्लाई करें और काम शुरू करें।