Solar Rooftop Subsidy Yojana: अब इस सरकारी योजना से घर की छत्त पर लगवाएं फ्री सोलर पैनल, फॉर्म भरने हुए शुरू
नई दिल्ली, Solar Rooftop Subsidy Yojana:- अगर आप हर महीने आने वाले भारी बिजली बिल से परेशान हैं, तो आपके लिए सरकार की “सोलर रूफटॉप सब्सिडी योजना” एक शानदार मौका है। इस योजना के तहत आप अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवा सकते हैं और सरकार से 50% तक सब्सिडी भी पा सकते हैं। इससे न केवल आपकी बिजली की बचत होगी, बल्कि पर्यावरण को भी फायदा पहुंचेगा।

क्या है सोलर रूफटॉप योजना?
यह योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही है। इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग सौर ऊर्जा (Solar Energy) को अपनाएं और अपने बिजली के खर्च को कम करें। इसके तहत घरों की छतों पर सोलर पैनल लगवाने पर 20% से 50% तक की सब्सिडी दी जाती है।
सब्सिडी कितनी मिलेगी?
-
अगर आप 1 किलोवाट से 3 किलोवाट तक का सोलर पैनल लगवाते हैं, तो 40% तक सब्सिडी मिल सकती है।
-
3 किलोवाट से ज्यादा और 10 किलोवाट तक सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी मिलती है।
-
10 किलोवाट से ऊपर के सिस्टम के लिए कमर्शियल श्रेणी में सब्सिडी मिल सकती है।
नोट: सब्सिडी की राशि राज्य और बिजली कंपनी के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।
सोलर पैनल लगाने के लिए जरूरी जगह
-
1 किलोवाट सोलर पैनल के लिए 10 वर्ग मीटर (Square Meter) की छत चाहिए।
-
छत पर छाया नहीं होनी चाहिए और वह दक्षिण दिशा की ओर होनी चाहिए ताकि ज्यादा सूरज की रोशनी मिले।
-
छत मजबूत होनी चाहिए ताकि वह सोलर पैनल का वजन झेल सके।
कौन ले सकता है इस योजना का लाभ?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इन पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा:
-
आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
-
आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
-
आपके पास खुद का घर होना चाहिए जिसमें छत खाली और मजबूत हो।
-
पहले आपने सरकार से सोलर सब्सिडी नहीं ली हो।
जरूरी दस्तावेज
-
आधार कार्ड
-
पैन कार्ड
-
पासपोर्ट साइज फोटो
-
बिजली का मौजूदा बिल
-
बैंक खाता पासबुक की कॉपी
-
मोबाइल नंबर
-
छत की तस्वीर
-
आय प्रमाण पत्र (यदि मांगा जाए)
कैसे करें आवेदन? (ऑनलाइन प्रक्रिया)
-
https://solarrooftop.gov.in/ पर जाएं।
-
“Apply for Rooftop Solar” पर क्लिक करें।
-
अपना राज्य और बिजली वितरण कंपनी (DISCOM) चुनें।
-
अपने बिजली बिल का उपभोक्ता नंबर डालें।
-
मोबाइल नंबर पर OTP डालकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
-
अब लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
-
जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और सबमिट कर दें।
आवेदन के बाद DISCOM या संबंधित एजेंसी आपके घर पर निरीक्षण कर सकती है। जांच पूरी होने पर आपके सोलर पैनल लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी।
क्या होंगे फायदे?
-
हर महीने बिजली बिल से राहत
-
20 से 25 साल तक मुफ्त सौर ऊर्जा
-
पर्यावरण के लिए मददगार
-
सरकार से आर्थिक सहायता
-
बिजली कटौती की समस्या से निजात
V.p.o, Karontha. Disst.rohtak . Haryana