खत्म हुआ Aadhaar कार्ड और फोटोकॉपी का खेल, अब इस नए ऐप से होगा वेरिफिकेशन
नई दिल्ली :- यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की ओर से आधार कार्ड जारी किए जाते हैं लेकिन कई नागरिकों के लिए आधार कार्ड संभालकर रखना आसान नहीं होता। साथ ही इसकी फोटोकॉपी की जरूरत कई मौकों पर पड़ती है, जिसे लेकर प्राइवेसी से जुड़ी चिंताएं भी सामने आई हैं। अब सरकार ने डिजिटल सुविधा और बेहतर प्राइवेसी का फायदा देने के लिए नया Aadhaar App लॉन्च किया है।
ऐप फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसके लॉन्च के बाद फिजिकल आधार कार्ड या फिर उसकी फोटोकॉपी की जरूरत खत्म हो जाएगी। यूजर्स आधार कार्ड से जुड़ी अपनी जानकारी को ऐप में सेफ रख सकेंगे और बेहद आसानी से इसका वेरिफिकेशन भी किया जा सकेगा। दावा है कि फेस ऑथेंटिकेशन का सपोर्ट मिलने के चलते आधार वेरिफिकेशन उतना ही आसान होगा, जितना फोन अनलॉक करना होता है।
ऐप के साथ यूजर्स को मिलेंगे ये फीचर्स
फेस आईडी वेरिफिकेशन: नया ऐप मोबाइल पर फेस आईडी ऑथेंटिकेशन को सपोर्ट करता है, जिससे आधार वेरिफिकेशन बेहद आसान और सुरक्षित हो जाता है।
QR कोड स्कैनिंग: उपयोगकर्ता अब QR कोड स्कैन करके या रिक्वेस्ट करने वाले एप्लिकेशन का यूज करके अपने आधार डीटेल्स को डिजिटल तरीके से ना सिर्फ वेरिफाइ कर सकते हैं, बल्कि शेयर भी कर सकते हैं। इस तरह पूरी प्रक्रिया UPI पेमेंट जितनी आसान हो जाती है।
प्राइवेसी पर कंट्रोल: यूजर्स केवल जरूरी डाटा शेयर कर सकते हैं, जिससे उनकी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी पर पूरा कंट्रोल रहता है।
फोटोकॉपी की जरूरत खत्म: अब होटल, एयर पोर्ट और अन्य जगहों पर आधार की फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत नहीं होगी, जिससे डाटा का गलत इस्तेमाल होने की संभावना कम हो जाएगी।
ऐप के साथ यूजर्स का आधार शेयरिंग और वेरिफिकेशन आसान और कहीं ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा। ऐप को चुनिंदा यूजर्स के साथ टेस्ट करने के बाद सभी के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा।