हरियाणा में IIT बनने की प्रक्रिया हुई सुपरफास्ट, ली जाएगी इन गांवों की जमीन
चंडीगढ़ :- हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के गांव पाली के माता सती मंदिर में रविवार को एक जिला स्तरीय बैठक बुलाई गई थी, जिसमें गांव पाली व खुड़ाना की पंचायत ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) के लिए नि:शुल्क जमीन देने की बात कही है। केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा में IIT खोलने का प्रस्ताव रखा गया है, जिसके लिए विभिन्न जिलों में जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में प्रदेश में स्थापित होने वाली एकमात्र IIT को महेन्द्रगढ़ जिले में स्थापित करने की कोशिशें तेज हो गई है। पिछले दिनों केंद्र सरकार द्वारा जिला उपायुक्त को इस संबंध में पत्र जारी किया गया था, जिसके बाद जिले के गांव पाली व खुडाना की पंचायतों ने IIT के लिए निशुल्क व बिना किसी शर्त के जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भेज दिया है।
IIT की स्थापना प्रदेश के लिए ऐतिहासिक कदम
हरियाणा में IIT खोलने के मुद्दे को लेकर हुई पंचायत में दोनों गांवों के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया और IIT की स्थापना को इलाके के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। पाली व खुडाना के सरपंचों ने बताया कि दोनों गांवों की ओर से बिना किसी शर्त के निशुल्क जमीन देने की बात कही गई हैं, ताकि IIT की स्थापना का रास्ता साफ हो सकें. उन्होंने इसे क्षेत्र के लिए एक सुनहरा मौका बताया।
उच्च शिक्षा के मिलेंगे बेहतर अवसर
इससे न केवल शिक्षा के स्तर में वृद्धि होगी, बल्कि हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे। पंचायत में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बताया कि यदि यहां IIT स्थापित होती है, तो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात होगी। स्थानीय युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। पंचायत में उपस्थित लोगों ने इस मांग को और ज्यादा मजबूत करने के लिए जल्द ही एक कमेटी गठित कर केंद्र सरकार से संपर्क साधने की रणनीति बनाई है।