हरियाणा में इस नए हाईवे को मिली मंजूरी, दो से तीन गुना बढ़ सकते है जमीनों के रेट
चंडीगढ़ :-हरियाणा में एक बार फिर से सड़को की सुधारीकरण और नए हाईवे पर जोर दिया जा रहा है। जहां हरियाणा के सीएम ने प्रदेश में आने वाले 6 महीने में सड़को के सुधारीकरण पर जोर दिया है नहीं केंद्र सरकार ने भी एक बड़ा कदम उठाया है। हरियाणा में अब सिरसा से राजस्थान के चूरू तक एक नया हाईवे बनने जा रहा है। इस हाईवे को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गई है।
हरियाणा में सर्वे जारी
जानकारी मिली है कि अब इस हाईवे को लेकर सर्वे किया जा रहा है। सिरसा में 34 किलोमीटर का हिस्सा पहले ही फाइनल हो चुका है। जो सिरसा, जमाल, फेफाना, नोहर, तारानगर और चूरू जैसे प्रमुख इलाकों से होकर गुजरेगा।
इस परियोजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह सिरसा-नोहर-तारानगर के रास्ते चूरू को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा। इस हाईवे के बनने से हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में ट्रैफिक की स्थिति सुधरेगी।
बता दें कि इस हाईवे से हरियाणा के साथ साथ राजस्थान, दिल्ली की कनेक्टिविटी सुगम हो जाएगी। उस हाईवे से सिरसा से सीधा दिल्ली के लिए भी यात्रियों सरलता होगी।
Good job well done 👍
Bahut Badhiya, Haryana Waalon Ki Tarakki Ho Rahi Hai.