फाइनेंस

इन 5 तरीको से UPI पेमेंट नहीं होगी फेल, इमरजेंसी में बड़े काम आता है तरीका

नई दिल्ली :- भारत में डिजिटल भुगतान का सबसे बड़ा हिस्सा UPI के पास है. ऐसे में, सेवा में किसी भी तरह की रुकावट यूजर्स के लिए फेल हुए भुगतान या अटकी हुई लेनदेन का कारण बन सकती है. कई बार UPI चालू होने के बावजूद ऑनलाइन लेनदेन में दिक्कतें आती हैं. अगर आपको भी यूपीआई भुगतान में समस्या हो रही है, तो आज हम आपको छह उपाय बताएंगे जिससे आपकी लेनदेन को सफलतापूर्वक पूरा करने में मदद कर सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

upi 2

अक्सर, कमजोर इंटरनेट कनेक्शन के कारण यूपीआई भुगतान में बाधा आ सकती है. किसी भी लेन-देन से पहले यह चेक कर लें कि आपके फोन में मजबूत सिग्नल हो. आप अपने इंटरनेट की गति भी जांच सकते हैं. यदि सिग्नल होने के बावजूद कनेक्टिविटी समस्या आ रही है, तो एक बार एयरप्लेन मोड को सक्रिय करके फिर से बंद करें. यह प्रक्रिया आपके फोन की कनेक्टिविटी को रीफ्रेश कर सकती है और संभावित लेन-देन समस्याओं से बचने में मदद कर सकती है.

अगर आपका यूपीआई ट्रांजैक्शन फेल हो रहा है, तो इसकी वजह दैनिक लेनदेन सीमा पार होना हो सकती है. NPCI के नियमों के मुताबिक, यूजर्स प्रतिदिन अधिकतम 1 लाख रुपये तक का UPI भुगतान कर सकते हैं. हालांकि, कुछ विशेष परिस्थितियों में यह सीमा 5 लाख रुपये तक हो सकती है. इसके अलावा, अगर आप नया डिवाइस इस्तेमाल कर रहे हैं, तो पहले 24 घंटे के भीतर आपका UPI लेनदेन 5,000 रुपये तक ही सीमित रहेगा.

NPCI ने 2022 में UPI Lite सेवा शुरू की थी, जिससे यूजर्स बिना UPI PIN के रोजाना ₹2,000 तक दो बार लेनदेन कर सकते हैं. यह सुविधा छोटे लेनदेन के लिए डिजाइन की गई है और Paytm, PhonePe सहित कई मोबाइल ऐप्स पर उपलब्ध है. UPI Lite के माध्यम से यूजर्स ₹4,000 तक का भुगतान आसानी से कर सकते हैं, बिना बैंक सर्वर पर निर्भर हुए और बिना किसी अतिरिक्त झंझट के.

यूपीआई ऐप या बैंक सर्वर में तकनीकी दिक्कतों के कारण भी भुगतान फेल हो सकता है. ऐसी स्थिति में, किसी अन्य ऐप या बैंक खाते का उपयोग करें. यदि अन्य विकल्प उपलब्ध नहीं हैं, तो कुछ समय इंतजार करने के बाद दोबारा प्रयास करें.

भुगतान करते समय सही यूपीआई पिन दर्ज करना न भूलें. यदि आप अपना पिन भूल गए हैं, तो आप इसे अपने एटीएम कार्ड डिटेल्स या बैंक खाता नंबर का उपयोग करके आसानी से रीसेट कर सकते हैं.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे