हरियाणा में आज से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी
सिरसा :- हरियाणा में बुधवार रात से मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग की मानें तो कुछ हिस्सों में तेज़ हवाएं चलने के साथ गरज-चमक और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। हालांकि यह बदलाव ज्यादा समय तक नहीं टिकेगा और जल्द ही प्रदेश में फिर से गर्मी बढ़ सकती है।
सिरसा में गर्मी का कहर
मंगलवार को सिरसा राज्य का सबसे गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे प्रदेश में औसतन 0.3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी गई, जिससे दिन का ताप कुछ और चुभने लगा।
6 अप्रैल से मौसम में हलचल
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के कृषि मौसम विभाग प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 16 अप्रैल को एक पश्चिमी विक्षोभ के हल्के प्रभाव के चलते मौसम में बदलाव आ सकता है। खासकर दक्षिण-पश्चिमी और उत्तरी हरियाणा के जिलों में मध्यम से तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बिजली की गरज के साथ बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
फिर लौटेगी गर्मी
17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक राज्य में मौसम फिर से साफ रहने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में और इज़ाफा हो सकता है और मौसम शुष्क बना रहेगा।