नई दिल्ली

Bank Holiday News: अबकी बार 31 मार्च को खुले रहेंगे बैंक, ईद पर ब्रांच नहीं होगी बंद

नई दिल्ली :- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने 31 मार्च 2025 सोमवार को खुला रखने का निर्देश दिया है। बैंक ईद के बाद भी खुले रहेंगे। ये निर्देश सभी बैंकों पर लागू होंगे जो सरकारी ट्रांजेक्शन संभालते हैं। RBI ने यह फैसला फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के ट्रांजेक्शन को सही तरीके से निपटाने के लिए लिया गया है।

bank

पहले 31 मार्च को छुट्टी क्यों थी?

दरअसल, 31 मार्च 2025 को रमजान ईद (ईद-उल-फितर) के कारण लगभग सभी राज्यों में बैंक बंद रहने वाले थे। सिर्फ हिमाचल प्रदेश और मिजोरम में बैंक खुले रहने वाले थे। लेकिन अब सरकार ने फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के प्रोसेस को सही तरीके से जारी रखने के लिए बैंकों को खुला रखने का आदेश दिया है।

किन सर्विस के लिए बैंक खुले रहेंगे?

सरकारी टैक्स पेमेंट – इनकम टैक्स, जीएसटी, कस्टम ड्यूटी, एक्साइज ड्यूटी आदि

पेंशन और सरकारी अनुदान का पेमेंट

सरकारी वेतन और भत्तों का डिस्ट्रीब्यूशन

सरकारी योजनाओं और सब्सिडी से जुड़े पेमेंट

1 अप्रैल को भी रहेगा बैंक हॉलिडे

बता दें कि 1 अप्रैल 2025 मंगलवार को भी ज्यादातर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक बंद रहेंगे। यह हर साल की तरह बैंकों के सालाना अकाउंट क्लोजिंग और नए फाइनेंसशियल ईयर की शुरुआत के कारण बंद रहेगा। हालांकि, मेघालय, छत्तीसगढ़, मिजोरम, पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक इस दिन खुले रहेंगे।

डिजिटल बैंकिंग सर्विस चालू रहेंगी

अगर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो घबराने की जरूरत नहीं है। मोबाइल बैंकिंग, ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और सरकारी टैक्स पेमेंट जैसी डिजिटल सर्विस सामान्य रूप से जारी रहेंगी। हालांकि, किसी भी अपडेट के लिए ग्राहक अपनी बैंक शाखा से संपर्क कर सकते हैं।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे