वायरल वीडियोHaryana Newsअजब गजब

इंजीनियर को 21 तोपों का सलाम! सोशल मीडिया पर वायरल हुई अनोखे घर की तस्वीर

 

FotoJet 1 compressed

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कब क्या वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है। हर दिन अलग-अलग वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं जिन्हें आप भी देखते ही होंगे। कोई मजेदार वीडियो शेयर करता है तो कभी मजेदार फोटो भी वायरल होते हैं। अभी एक घर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आपने आज तक कभी भी इस तरह का घर नहीं देखा होगा। वायरल फोटो को देखने के बाद काफी लोग कमेंट सेक्शन में मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि शख्स ने घर कैसा बनाया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

अभी जो फोटो वायरल हो रही है वो किसी गांव की है। गांव में कई सारे घर बने हुए हैं मगर एक अनोखे तरीके से बने घर के कारण फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोगों के आने जाने के लिए जो रास्ता होता है उसके दोनों किनारे पर शख्स ने एक ऊंची दीवार बनवाई है। उस दीवार को बनाने के बाद उस पर अपने लिए दो मंजिला घर बनवाया हुआ है। मतलब सड़क के ऊपर शख्स अपना घर बनवा लिया जिस कारण फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट

आपने अभी जो फोटो देखी उसे इंस्टाग्राम पर ghantaa नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। फोटो को पोस्ट करते हुए टेक्स्ट लेयर करके लिखा है, ‘जमीन पर बिना कब्जा किए घर बना दिया।’ खबर लिखे जाने तक काफी लोगों ने पोस्ट को लाइक किया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- इंजीनियर को 21 तोपों का सलाम। दूसरे यूजर ने लिखा- ऐसा काम सिर्फ एक बिहारी ही कर सकता है। तीसरे यूजर ने लिखा- जमीन पर कब्जा नहीं हवा में कब्जा। चौथे यूजर ने लिखा- भाई मेरा ही घर है, हवामहल बना रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा- नीचे टनल है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे