टेक्नोलॉजी

TRAI Update: मुफ्त इनकमिंग कॉल, SMS का आनंद ले रहें है तो जान लें ट्राई के नए नियम, 1 मई से होंगे लागू

टेक डेस्क, TRAI Update :- 1 मई से Telecom Regulatory Authority of India की तरफ से कई नियमों में बदलाव किया जाएगा. आपको बता दें कि इन बदलाव के अंतर्गत TRAI एक फिल्टर की व्यवस्था कर रही है. इस फिल्टर का फायदा यह होगा कि इसके बाद आपको एक मई 2023 से फर्जी Incoming Calls तथा SMS परेशान नहीं करेंगे. इस नए नियम के लागू हो जाने से Users को अनजान Call और Messages  से छुटकारा मिल जाएगा. 

Mobile

AI फिल्टर की व्यवस्था Start 

Telecom कंपनियां 1 मई से Phone Calls तथा मैसेजेस के लिए Artificial Intelligence Spam Filter लगा रही है. इस Filter को लगाने का उद्देश्य फर्जी Call और Messages को Users तक पहुंचने से रोकना है. इसके लिए TRAI की तरफ से टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी कर दिया गया है.

Airtel ने की शुरुआत

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Airtel Telecom Company की तरफ से AI फिल्टर लगाने की शुरुआत कर दी गई है. इसके साथ ही अन्य टेलीकॉम कंपनियां जैसे Jio भी कुछ महीनों में यह फिल्टर लगा सकती है. भारत में AI फिल्टर की शुरुआत 1 मई 2023 से होगी. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Caller ID Feature

जानकारी के लिए आपको बता दें कि TRAI की तरफ से बहुत समय पहले से फर्जी कॉल और मैसेजेस को रोकने के लिए नियम बनाए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत TRAI 10 – Digit वाले मोबाइल नंबर से किए जाने वाले Promotion Calls पर रोक लगाने की कोशिश कर रही है. आपको बता दें कि जल्द ही TRAI Caller ID Feature पेश करने के Idea पर भी काम कर रही है. Caller ID Feature से फोन आने पर कॉल करने वाले की फोटो तथा नाम डिस्प्ले होगा. इसके लिए टेलीकॉम कंपनी Airtel तथा Jio की True caller App के साथ चर्चा चल रही है. हालांकि टेलीकॉम कंपनियां Privacy के प्रश्न को लेकर कॉलर आईडी फीचर लागू करने में थोड़ा हिचकीचा रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे