मंडी भाव

Edible Oil Price: आम जनता का ‘तेल’ निकालने वाले तेल ने अब दी राहत, इतने रूपए गिरी तेल की कीमतें

नई दिल्ली,Edible Oil Price :- दिन प्रतिदिन महंगाई बढ़ती ही जा रही है, बढ़ती महंगाई के कारण रसोई गैस सिलेंडर से लेकर सरसों के तेल की कीमते भी आसमान छू रही है. सरसों के तेल की कीमतो में समय- समय पर उतार-चढ़ाव चलता रहता है. पिछले काफी समय से Sarso के तेल में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी. परंतु इन्ही बढ़ती हुई कीमतों के बीच सरसों के Oil की कीमते कम होने की खबरें सामने आ रही है. बढ़ती महंगाई के बीच उपभोक्ताओं के लिए यह राहत भरी खबर है. सरकार द्वारा अपील किए जाने के बाद खाद्य तेल निर्माता कंपनियों ने तेल की कीमतों में बड़ी कटौती की है.

soyabeen oil mandi bhav

तेल की कीमतों में हुई कटौती  

तेल की कीमतों में गिरावट आने के कारण मदर डेयरी में धारा ब्रांड के तहत बिकने वाले अपने खाद्य तेलो का अधिकतम खुदरा मूल्य 15 से 20 रूपये तक घटा दिया गया है. धारा ने  राइस ब्रान Oil, सूरजमुखी का तेल और सोयाबीन Oil की कीमतों में भारी कटौती की है. धारा कंपनी के साथ ही अन्य कंपनियों जैसे फॉर्चून ऑयल Brand और जैमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया ने भी खाद्य तेलों की कीमतों में भारी कटौती की है. निरंतर बढ़ती कीमतों के कारण लोगों के लिए खाद्य तेल खरीदना काफी मुश्किल हो रहा था, परंतु अब उपभोक्ताओं की यह परेशानी भी खत्म समाप्त कर दी गई हैं.

सोयाबीन Oil 170 से घटकर पहुंचा 150 रूपये लीटर 

धारा द्वारा खाद्य तेलों के मूल्य में कटौती के बाद सोयाबीन रिफाइंड Oil की कीमत 170 रूपये से घटकर 150 रूपये और रिफाइंड राइस ब्रान की कीमत 190 रूपये से घटकर 170 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. जबकि सूरजमुखी Oil की कीमत 175 रूपये से घटकर 160 रूपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है. वहीं मूंगफली तेल की कीमत 255 रुपये से घटकर 240 रुपये प्रति लीटर तक आ पहुंचा. तेलो में इतनी गिरावट होने के बाद उपभोक्ताओं के चेहरे पर अलग ही खुशी झलक रही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

जैमिनी ब्रांड ने भी तेलो पर 5- 10 रूपये कटौती का लिया फैसला 

खाद्य मंत्रालय ने खाद्य तेल उद्योग निकाय साइलेंट एक्ट्रेकटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया को खाद्य तेल की कीमतों में कटौती करने के आदेश दिए थे जिन्हें तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया. जैमिनी एडिबल्स एवं फैट्स इंडिया ने अपने तेल की कीमतों में 5 रूपये से लेकर 10 रूपये प्रति लीटर तक की कटौती करने का निर्णय लिया है. कंजूमर अफेयर डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार 2 मई से मस्टर्ड Oil 151.26 रुपए प्रति लीटर और सोया ऑयल 130.38 रूपये प्रति लीटर है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे