चाणक्य-नीति

Chanakya Niti: व्यक्ति का आखिरी सांस तक साथ निभाती हैं ये 3 चीजें, हमेशा रखना चाहिए संभाल कर

Chanakya Niti :- आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी चाणक्य नीति आज भी उतना ही महत्व रखती है जितना कि प्राचीन समय में रखती थी. आचार्य चाणक्य द्वारा लिखी गई बातों को यदि मनुष्य अपने जीवन में उतार लेगा तो उसका जीवन सफल हो जाएगा. मनुष्य के जीवन में कुछ ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें मनुष्य को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए, क्योंकि बहुत बार ऐसा होता है कि जो चीजें हमारे पास होती है हमें उसकी अहमियत पता नहीं लगती, और जिसके पास वह चीज नहीं होती उसको उसकी अहमियत का पता होता है. आचार्य चाणक्य द्वारा बताई गई कुछ चीजों के बारे में जानते हैं, जिन्हे मनुष्य को हमेशा संभाल कर रखना चाहिए.

chankya niti

मनुष्य में ज्ञान का होना बेहद जरूरी 

आचार्य चाणक्य के अनुसार Knowledge एक ऐसा हथियार होता है जिसके द्वारा मनुष्य कठिन से कठिन परिस्थितियों से निकलकर बाहर आ सकता है. माना जाता है कि ज्ञान एक ऐसा मित्र है जो व्यक्ति को सफलता दिलाने में काफी योगदान देती है. यदि मनुष्य के पास Knowledge नहीं है तो ऐसे व्यक्ति को परिवार में कभी भी मान सम्मान नहीं मिल पाता. इसके अलावा जीवन में कभी भी किसी व्यक्ति की उम्र देखकर उसकी काबिलियत को नहीं परखना चाहिए, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आपसे छोटी उम्र का व्यक्ति भी आपसे अधिक ज्ञानी हो.

सफलता के लिए जीवन में असफलता आना भी जरूरी   

चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य के जीवन में सफलता- असफलता लगी रहती है. व्यक्ति के जीवन में असफलताओं का आना भी जरूरी होता है, क्योंकि असफलता के बिना मनुष्य को सफलता की अहमियत पता नहीं चलती. असफलता को सफलता की पहली सीढ़ी माना जाता है. असफलता मिलने पर हमें हमारी कमियों का पता चलता है, जिसमें हम सुधार करके सफलता प्राप्त कर सकते हैं. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

मनुष्य में होनी चाहिए थोड़ी बहुत चतुराई  

आचार्य चाणक्य के अनुसार मनुष्य में थोड़ी बहुत चतुराई होनी भी जरूरी है, क्योंकि यदि व्यक्ति अगर ज्यादा सीधा- साधा बनकर रहता है तो लोग उसका गलत फायदा उठाने लगते हैं. Simple व्यक्ति ना खुद के लिए और ना ही दूसरों के लिए आवाज उठा पाता है. आचार्य चाणक्य का मानना है कि सीधे और चिकने पेड़ को काटने में इतनी समस्या नहीं आती, इसलिए कोशिश करें सीधी होने के साथ- साथ आप में थोड़ी बहुत चतुराई भी अवश्य हो, ताकि लोग आपका फायदा न उठा सके.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे