फैक्ट चेक

Old Note News: 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर RBI का बड़ा अपडेट, अब फिर से चलेंगे वही नोट?

फाइनेंस डेस्क :- जब से देश में नोटबंदी हुई थी उसके बाद 500 और 1000 रुपए के नोटों को लेकर काफी तरह की खबरें चर्चा में रहीं थीं. अगर आप लोग तब अपने 500 और 1000 के नोट नहीं बदलवा पाए थे तो अब आपके पास एक और Chance है. हाल ही में Reserve Bank Of India ने एक बड़ी जानकारी दी है.

old indian note

क्या दावा कर रहा है यह RBI का वायरल लेटर

अगर अभी तक आपके घर पुराने नोट रखे हुए हैं तो आपके लिए यह जानकारी बड़ी काम की है. दावा किया जा रहा है कि RBI ने हाल ही में एक Letter जारी किया जो कि काफी Viral हो रहा है. यह Letter पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों से संबंधित है. Letter में यह दावा है कि RBI के द्वारा विदेशी नागरिकों के लिए भारतीय डिमॉनेटाइज्ड  करेंसी नोट को Exchange करने की Facility को आगे Extend कर दिया है.

PIB Fact Check ने बताई सच्चाई

यह काफी गंभीर मामला है और इस वजह से जब इस मामले की जांच पड़ताल Press Information Bureau की Fact Check Team के द्वारा की गई तब सच्चाई का पता लगा. PIB Fact Check ने बताया कि जो यह लेटर Viral हो रहा है और यह दावा किया जा रहा है कि विदेशी नागरिकों के लिए 500 1000 के पुराने नोटों के Exchange करने की Facility को आगे बढ़ाने की बात की गई है यह सब झूठ है.

2017 में हो गई थी एक्सचेंज सुविधा समाप्त

इस दावे से जुड़े Tweet में यह भी बताया कि विदेशी नागरिकों के लिए इंडियन डिमॉनेटाइज करेंसी नोटों को Exchange करने की Facility 2017 में खत्म हो गई थी. और फिलहाल ऐसा कोई आदेश RBI द्वारा जारी नहीं किया गया है जिसके अंदर 500 और 1000 के नोटों को बदलने की बात की गई हो.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे