टेक्नोलॉजी

Gmail ads: अब जीमेल के लिए भी देने पड़ेंगे पैसे, गूगल ने शुरू किया विज्ञापन दिखाना

टेक डेस्क :- आजकल सभी लोग Smartphone  तथा Laptop पर कार्य काम करने के लिए Gmail का उपयोग करते हैं. सभी Gmail Users के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वर्तमान समय में Gmail एक Free सुविधा है, परंतु खबर सामने आई है कि जल्द ही Gmail का इस्तेमाल करने के लिए भी आपको पैसे देने पढ़ सकते हैं.

gmail

Google ने दिखाया Gmail पर विज्ञापन

गूगल ने अपनी Gmail Services पर Advertisements दिखाना शुरू कर दिया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि कंपनी जल्द ही Paid Service शुरू कर सकती है. हालांकि, अभी तक गूगल ने Paid Service के लिए कोई  घोषणा नहीं की है.आपको बता दें कि अब Gmail Inbox पर विज्ञापन का कब्जा है. यानी कि अब जीमेल भी यूट्यूब की तरह ही विज्ञापन रहित सर्विस का आनंद लेने के लिए Charge करेगा. हो सकता है कि आने वाले समय में यह Paid Service आपको Gmail में भी देखने को मिले. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

Advertisements से भरा विज्ञापन Media 

रिपोर्ट्स के मुताबिक Google Ads अब बॉक्स के अपडेट फिल्टर के बीच में दिखना शुरू हो गया है. यह एक स्पेशल Filter है जो अब तक विज्ञापनों से मुक्त था. यह ऑर्डर, महत्वपूर्ण सूचनाओं,  बिलो तथा प्रमोशन जैसी मैसेजेस से संबंधित Emails को Automatic रूप से मैनेज करता है. ई-मेल में अब Promotion तथा Social नाम के दो  डिफॉल्ट ऑप्शन मिलते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि जीमेल ने Updates टैब की शुरुआत में दो विज्ञापन देना शुरू किया है. Desktop पर भी विभिन्न टैब के तहत व्यवस्थित ई-मेल की लिस्ट में विज्ञापन वितरित किए जा रहे है. परंतु, आपको बता दें कि यह विज्ञापन प्राइमरी इनबॉक्स में Display नहीं होते हैं.

Google का बयान

इस बारे में Google ने अपना बचाव करते हुए कहा कि हम हमेशा Format पर काम करते हैं तथा नए व्यवसाय को Search करने तथा उनसे जुड़ने में लोगों की Help करने के तरीकों पर लगातार काम कर रहे हैं. Promotion Tab उन व्यवसाय से प्रमोशनल संबंधित ईमेल दिखाता है, जिन्हें लोग Subscribe करते हैं. इसके साथ ही यह उन कंपनियों के Offers तथा डील्स भी दिखाता है जिन्हें लोग पसंद कर रहे हैं. Google ने कहा कि हमने पिछले साल प्रमोशन टैब में In – Stream विज्ञापनों को पूरे मोबाइल पर Roll Out किया था तथा Last Month डेक्सटॉप पर भी इसका विस्तार किया गया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे