Bhiwani News: अब सरकारी अस्पताल में पहले होगा कोरोना टेस्ट, बाद में ही होगा इलाज
भिवानी :- नागरिक अस्पताल की फिजिशियन ओपीडी के साथ अब हर विशेषज्ञ OPD में मरीजों की कोरोना टेस्ट के बाद की जांच होगी. इसके लिए Health Department की तरफ से प्रत्येक विशेषज्ञ की ओपीडी कक्ष के बाहर सूचना चिपका दी गई है. वहीं मरीजों को जागरूक करने के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है. लाउडस्पीकर के माध्यम से भी Hospital में आने वाले मरीजों को इस बारे में सूचना दी जा रही है. सोमवार को नागरिक अस्पताल की ओपीडी में 300 से ज्यादा मरीजों का पहले कोरोना टेस्ट किया गया, उसके बाद चिकित्सक ने जांच की.
कोरोना जांच को लेकर बड़ा फैसला
बता दे कि कोरोना की जांच के लिए चिकित्सक का परामर्श होना बेहद जरूरी है. नागरिक अस्पताल में फिजिशियन और दंत रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में पहले से ही कोरोना का टेस्ट अनिवार्य किया जा चुका है. अब रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और हड्डी रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में भी यह व्यवस्था कर दी गई है. इसका मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमित लोगों का समय पर उपचार करना है. ओपीडी में कमरा नंबर 30 में कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है.
कर्मचारियों की लगाई गई OPD के बाहर ड्यूटी
इसके अलावा Hospital के प्रत्येक गेट पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है, ताकि मरीजों को किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो. ओपीडी के बाहर जिन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वह मरीज व अन्य लोगों को मास्क, सैनिटाइज आदि के बारे में भी जागरूक करेंगे. अस्पताल की ओपीडी में आने वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. जिससे यदि कोई नया केस सामने आता है, तो उसे समय पर ही उपचार मिल पाएगा.