जॉब डेस्क :- जिला एवं स्वास्थ्य व परिवार कल्याण समिति-गुरुग्राम की तरफ से लेखा सहायक व अन्य कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. आपको बता दें कि यह भर्तियां कॉन्ट्रैक्ट आधार (Contract Base) पर की जाएगी इसीलिए जो भी उम्मीदवार इन पदों ( DHFW Vacancy) के लिए इच्छुक हैं वह Apply कर सकते है. यदि आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो डाक के माध्यम से अपना आवेदन भेज सकते है. पुरुष तथा महिला दोनों वर्गों के आवेदक इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको बता दें कि फिलहाल यह भर्ती 1 साल के लिए 31 मार्च 2024 तक की जा रही है. भर्ती से जुडी हुई ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे.

| आवेदन शुरू होने की डेट |
17 मई 2023 |
| आवेदन करने की लास्ट डेट |
25 मई 2023 |
- उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का नकद भुगतान करना होगा जों सिविल सर्जन कार्यालय गुरुग्राम में आवेदन जमा करते समय किया जाएगा.
- इन पदों पर आवेदन भेजने वाले उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष रहेगी जबकि अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष होनी चाहिए.
- Age Relaxation: SC/ ST /OBC/PWD/ PH वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में कुछ छूट भी दी जाएगी.
- जिला कार्यक्रम अधिकारी (District Programme Officer)
इन पदों पर आवेदन भेजनें वाले आवेदक एमबीए पास होने चाहिए.
इन पदों पर आवेदन भेजनें वाले आवेदक बीएससी नर्सिंग /ज़ीएनएम पास तथा नर्स के रूप में हरियाणा नर्सिंग काउंसिल में रजिस्टर होने चाहिए.
- लैब तकनीशियन (Lab Technician)
इन पदों के लिए आवेदकों के पास बीएससी लैब तकनीशियन/ लैब तकनीशियन का डिप्लोमा होना चाहिए.
- लेखा सहायक (Account Assistant)
इन पदों के लिए आवेदक बीकाम 55 प्रतिशत अंकों सहित पास व टेली ईआरपी 9 प्रमाण पत्र तथा उनके पास 1 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए.
- सबसे पहले दिए गए लिंक को खोलें और सारी जानकारी प्राप्त करें.
- आधिकारिक नोटिस से आपकी योग्यता की जाँच कर ले.
- लिंक द्वारा अपना अप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें.
- एप्लीकेशन पर में सारी जानकारी भरे तथा आवश्यक दस्तावेज एप्लीकेशन फॉर्म के साथ लगाए.
- सभी दस्तावेज की प्रति तथा आवेदन फॉर्म दिए गए पते DH&FW Society. O/o Civil Surgeon. Near Community Centre, Sector 39 Gurugram [Haryana] पर डाक से पहुंचा दें.
- चुने गए उम्मीदवारों को गुरुग्राम (हरियाणा) में कार्य करना होगा.
- उम्मीदवारों को पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
- जिला कार्यक्रम अधिकारी: Rs: 18460/- मासिक
- लेखा सहायक: Rs: 12500/- मासिक
- स्टॉफ नर्स: Rs: 13500/- मासिक
- लैब तकनीशियन: Rs: 11170/- मासिक
उम्मीदवारों को यदि भर्ती से संबंधित कोई भी समस्या है तो वह ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.