Bhiwani News: भिवानी के बेटे ने किया कमाल, भारतीय नेवी में सब लेफ्टिनेंट बन जिले का नाम किया रोशन
भिवानी :- जिले से एक गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आ रही है. भिवानी के नया बाजार आसाराम गेट निवासी हैडमास्टर नरेश शर्मा के बेटे अंकुर शर्मा ने जिले और परिवार का नाम रोशन किया है. आपको बता दें कि अंकुर का चयन भारतीय नेवी (Indian Navy) में सब लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ है. अंकुर के सब लेफ्टिनेंट (Sub Lieutenant) बनने पर पूरा परिवार बहुत खुश है.
परिवार में खुशी का माहौल
परिवार के साथ साथ आसपास के लोग और शिक्षकों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. सबका कहना है कि अंकुर बचपन से ही बहुत परिश्रमी, प्रतिभाशाली एवं संस्कारी छात्र रहे हैं, इसी के बदौलत उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है. अंकुर के पिता नरेश शर्मा गांव दमकोरा लोहारू में हैडमास्टर के पद पर कार्य कर रहे हैं व उनके दादा महाबीर प्रसाद शर्मा भारतीय सेना से नायक सूबेदार के पद से Retired है.
सरकार ने इनाम के रूप में दिए थे एक लाख रूपये
अंकुर की माता Housewife है. अंकुर की बहन अंकिता शर्मा एमबीबीएस के लिए तैयारी कर रही है. अंकुर ने बताया कि उनके दादा, अशोक शर्मा व ताऊ सुभाष शर्मा उन्हें समय- समय पर कुछ नया करने की प्रेरणा व आशीर्वाद देते रहते है, जिसके चलते आज वह यहाँ तक पहुँचे है. अंकुर का चयन वर्ष 2014 में कक्षा आठवीं की RIMC देहरादून में हरियाणा की एकमात्र सीट पर चयन हुआ था उस वक़्त प्रदेश सरकार ने अंकुर कों इस उपलब्धि पर एक लाख रुपये की राशि ईनाम स्वरूप भेंट की थी.
साल 2019 में ज्वाइन की थी एनडीए
2019 में प्रथम प्रयास में अंकुर ने ऑल इंडिया रैंक 54 के साथ एनडीए Join की और वहीं पर तीन वर्ष तक कड़ी Training की. अंकुर ने 2022 में NDA से पास आउट होकर एक साल तक इंडियन नेवल एकेडमी एझिमाला केरल में कठिन प्रशिक्षण लिया और अब भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनकर कमीशन लिया है.