ज्योतिष

Friday Remedies: शुक्रवार को करे सिर्फ ये एक उपाय, फिर माँ लक्ष्मी भर देगी खाली तिजोरी

वास्तु शास्त्र, Friday Remedies :- हिंदू धर्म में प्रत्येक दिन विशेष महत्व रखता है. प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित है. अगर शुक्रवार की बात करें तो Friday का दिन मां- लक्ष्मी को समर्पित होता है. मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन- दौलत, मान- प्रतिष्ठा में तो वृद्धि होती है साथ ही घर में सुख- शांति बनी रहती है. घर में हमेशा मां लक्ष्मी विद्यमान रहती है माता लक्ष्मी को  खुश करने के लिए कुछ खास मंत्र का जाप किया जाए तो व्यक्ति की Life में आ रहे सभी संकटों से निजात मिलती है. आइए इन मंत्रों के बारे में जानते है.

laxmi maa

सभी अधूरी ख्वाहिशें होंगी पूरी 

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने, सभी प्रकार की मनोकामनाएं पूरी करने और अपनी अधूरी ख्वाइशें पूरी करने के लिए मां लक्ष्मी को कमल या गुलाबी रंग का फूल अर्पित करें और इस मंत्र “श्री ह्रीं क्लीं ऐं कमलवासिन्ये स्वाहा” का जाप करें. इससे आपकी सारी अधूरी ख्वाइशें पूरी होंगी और आपकी सारी बाधाएं टल जाएंगी. इसके अलावा यदि आपके जीवन में बार- बार परेशानियां आ रही हैं और आप इन परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं क्रि क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये  चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा” का जाप करें.

इस मंत्र से आएगा घर में आएगी धन-दौलत  

आज हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी की कृपा उस पर हमेशा बनी रहे, उसके पास कभी भी पैसों की कमी ना रहे. आप भी जीवन में धन दौलत, सौभाग्य, ऐश्वर्या और यश प्राप्त करना चाहते हैं तो Friday के दिन तिल का तेल का दीपक जलाकर कम से कम एक माला का जाप इस मंत्र ” ॐ श्रीं लकिं महालक्ष्मी महालक्ष्मी सर्वे सौभाग्यं देहि में स्वाहा” का जाप करें. इसके अलावा यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और आर्थिक तंगी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इस मंत्र “ॐ ह्रीं श्रीं क्रि क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये चिंताएं दूरये दूरये स्वाहा” का जाप करें.

इस मंत्र से मां लक्ष्मी रहेगी हमेशा साथ 

यदि आप चाहते हैं कि आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहे और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद भी हमेशा बना रहे तो या रक्ताम्बुजवासिनी विलासिनी चण्डांशु तेजस्विनी। या रक्ता रुधिराम्बरा हरिसखी या श्री मनोल्हादिनी॥ या रत्नाकरमन्थनात्प्रगटिता विष्णोस्वया गेहिनी। सा मां पातु मनोरमा भगवती लक्ष्मीश्च पद्मावती॥ मंत्र का जाप करें. यदि आप अपने जीवन में आ रही परेशानी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो शुक्रवार के दिन इन मंत्रों को पढ़ने से सारे दुख संकट दूर हो जाएंगे.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे