अम्बाला न्यूज़Haryana News

हरियाणा Police को बड़ी सौगात, इन तीन जिलों के पुलिसकर्मियों को जल्द मिलेगा प्रमोशन

अंबाला :- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने जिले में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी. इस Press कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बताया कि जल्द ही हरियाणा में 3 पुलिस Range अंबाला, करनाल और Hisar को गुरुग्राम और फरीदाबाद की तरह विकसित किया जाएगा. गुरुग्राम और फरीदाबाद के पुलिस कर्मियों को दी जाने वाली पदोन्नति के बराबर ही अब अंबाला, हिसार और करनाल के पुलिसकर्मियों को भी पदोन्नति दी जाएगी. प्रदेश सरकार के द्वारा पुलिसकर्मियों की पदोन्नति में होने वाले भेदभाव को जल्द खत्म किया जाएगा.

police

सभी रेंज के पुलिसकर्मियों में भेदभाव किया जाएगा खत्म 

अनिल विज ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि नई और पुरानी रेंज के पुलिसकर्मियों के बीच होने वाले भेदभाव को खत्म करने के लिए 4560 नए पद सृर्जित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इन तीनों रेंज के पुलिसकर्मी पिछले काफी समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे. उनकी इन मांगों को संज्ञान में लाते हुए 4560 नए पद सृजित किए गए हैं और CM से भी इसकी अनुमति ले ली गई है. अब मामला स्वीकृति के लिए वित्त विभाग में गया हुआ है वहां से स्वीकृति मिलते ही इन कर्मियों को अन्य रेंज के पुलिस कर्मियों की भांति बराबर पदोन्नति मिल जाएगी.

डायल 112 का एवरेज रिस्पांस टाइम 8 मिनट  

इसके बाद उन्होंने बताया कि तीनों पुरानी Range के पुलिसकर्मी पदोन्नति के मामले में काफी पीछे हैं. एक ही समय पर लगे पुरानी रेंज और गुरुग्राम, फरीदाबाद के पुलिसकर्मियों में इतना अंतर आ गया है कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगे पुलिसकर्मी हवलदार से Inspector पद पर पहुंच गए है, परंतु अंबाला, Hisar और करनाल रेंज के कर्मी हवलदार के हवलदार ही हैं. इसके बाद उन्होंने Dial 112 के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना से अपराध को काफी हद तक नियंत्रित किया गया है. इसके अंतर्गत आने वाली Call के बाद घटनास्थल पर हमारी गाड़ियां 8 मिनट के अंदर- अंदर पहुंच जाती है.

SLV आजादी-2 का उद्देश्य  

प्रेसवार्ता के दौरान SLV आजादी- 2 के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए गृहमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार ने बच्चों में Science विषय के प्रति रुचि बढ़ाने के लिए उनको प्रोग्रामिंग किट्स दी गई है. SLV आजादी- 2 योजना की लॉन्चिंग के दौरान देश के विभिन्न भागों से बेटियों को श्रीहरिकोटा बुलाया गया. इसमें अंबाला के PKR विद्यालय की Girls को भी बुलाया गया, जोकि हरियाणा के लिए एक सौभाग्य की बात है.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे