Bhiwani News: भिवानीवासियो को बड़ी सौगात, कानपुर जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस अब प्रयागराज तक भरेगी उड़ान
भिवानी :- जिले के निवासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. Railway की तरफ से भिवानी जिले को बड़ी सौगात दी गई है. आपको बता दें कि प्रदेश से एक और लंबी दूरी तय करने वाली Train का विस्तार किया गया है. भिवानी से चलकर कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन कानपुर तक जाती है. अब यह ट्रेन प्रयागराज तक दौड़ेगी. अगस्त महीने की 5 तारीख से भिवानी – प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन की शुरु होगी.
5 August से शुरू होगी भिवानी प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन
5 अगस्त से भिवानी प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन अपने यात्रियों को भिवानी से सवार करके प्रयागराज तक छोड़ेगी. रेलवे की तरफ से भिवानी से कानपुर के बीच चल रही 14723/ 24 कालिंदी एक्सप्रेस व कानपुर-प्रयागराज के बीच संचालित 14116/15 एक्सप्रेस गाड़ियों को मिलाकर 14118/17 भिवानी-प्रयागराज Express को शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से प्रयागराज में त्रिवेणी संगम स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा.
जिले की जनता को मिलेगा लाभ
क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्श समिति के सदस्य अनुज वशिष्ठ ने कहा कि वे पिछले कई दिनों से भिवानी-प्रयागराज के बीच रेल संचालन के लिए कोशिश कर रहे थे. इस बारे में उन्होंने रेलवे मंत्री व सांसद धर्मवीर सिंह से भी मुलाकात की थी. Last में उनकी मेहनत रंग लाई और अब जिले की जनता को इसका लाभ मिलेगा.
यह रहेगा ट्रेन का Time
भिवानी से प्रयागराज जाते हुए यह ट्रेन सुबह 9:35 बजे कानपुर Central पहुंचेगी और 9:40 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो जाएगी. इसके बाद दोपहर के 12:40 बजे यह प्रयागराज पहुंचेगी. वापस आते वक़्त प्रयागराज से यह गाड़ी दोपहर बाद 15:50 बजे बजे Bhiwani के लिए चलेगी और शाम 6:20 बजे कानपुर सेंट्रल आएगी. इसके बाद 6:30 बजे भिवानी के लिए रवाना होगी. इस गाड़ी में 21 LHB कोच होंगे.