झज्जर न्यूज़

Bahadurgarh News: बहादुरगढ़ जिले को बड़ी सौगात, जल्द DTC बसों का बहादुरगढ़ व नरेला तक होगा संचालन

बहादुरगढ़ :- दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्र में चलने वाली दिल्ली परिवहन सेवा (DTC) बसें आज काफी मशहूर है. यह विश्व में सबसे बड़ी बस सेवा के रूप में जानी जाती है. यह बसें CNG गैस से चलती है. दिल्ली में अधिकतर यात्री DTC बसों से यात्रा करते हैं. यह बसें दिल्ली और दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में चलती है, पिछले कुछ दिनों से DTC बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक करने की मांग की जा रही है.

delhi dtc bus

झाड़ोदा व टिकरी बॉर्डर तक किया जा रहा बसों का संचालन

दिल्ली- रोहतक यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाडा नें झाड़ोदा व टिकर Border तक आने वाली DTC बसों का संचालन बहादुरगढ़ तक करने के लिए दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा. DTC बसों का संचालन कर्मपुरा, नरेला व आसपास के इलाकों तथा बहादुरगढ़ तक किया जाता था. जबकि पिछले कुछ समय से DTC बसों का संचालन झाड़ोदा और टिकरी बॉर्डर तक ही किया जा रहा है.

सीधी बस सेवा न होने से यात्रियों को उठानी पड़ रही परेशानी 

सतपाल हाडा नें बताया कि बहादुरगढ़ से नांगलोई, घेवरा, पीरागढ़ी, पंजाबी बाग और दिल्ली के अन्य हिस्सों तक दिल्ली Metro से पहुंचना आसान हो गया है, लेकिन बहादुरगढ़ से नजफगढ़, द्वारका और उत्तम नगर तक पहुंचने के लिए यात्रियों को Private बसों का सहारा लेना पड़ता है. बहादुरगढ़ से दक्षिण दिल्ली व Airport तक जाने के लिए कोई भी सीधी Bus सेवा नहीं है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

यात्रियों को मिलेगा फायदा 

वहीं अगर देखा जाए तो यदि अन्य शहरों की भांति DTC बसें झाड़ोदा व टिकरी बॉर्डर से बहादुरगढ़ में प्रवेश करें और बाईपास होते हुए जाखोड़ा चौक से वापस Delhi लौट आए तो DTC बसों को काफी फायदा होगा. अगर DTC बसे बहादुरगढ़ में लाई जाते हैं तो इससे हजारों यात्रियों को फायदा मिलेगा. साथ ही दिल्ली परिवहन विभाग को भी राजस्व का फायदा होगा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे