India Top Youtuber: ये हैं इंडिया के टॉप यूट्यूब किंग, कमाई जानकर रात को नहीं आएगी नींद
नई दिल्ली, Indian YouTubers :- कुछ साल पहले भारत में जब कोरोना काल शुरू हुआ था, तो हर किसी की परेशानी बढ़ गई थी. इसी दौरान कुछ लोगों के लिए Social Media प्लेटफॉर्म एक ऐसा जरिया बना, जिसे न केवल उन्हें पहचान मिली. बल्कि उन्होंने करोड़ों रुपए की कमाई भी की. आज की हमारी इस खबर में हम आपको India Top Youtuber के बारे में जानकारी देने वाले हैं. आप भी उनकी कमाई जानकर काफी हैरान हो जाएंगे.
Ajey Nagar
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम कैरी मिनाटी का आता है, इनका असली नाम अजय नागर है. बता दे की कैरी मिनाटी के यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर है. उन्होंने साल 2010 में अपना यूट्यूब चैनल लांच किया था. आज इनके यूट्यूब चैनल पर 40 मिलियन सब्सक्राइबर है और यह भारत के सबसे ज्यादा सब्सक्राइब वाले यूट्यूबर है. आज यह इस चैनल के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई कर रहे है.
Ajju Bhai
इस लिस्ट में दूसरा नाम अज्जू भाई का आता है. टोटल गेमिंग के नाम से जाना जाता है. इन्होंने अपना यूट्यूब पेज साल 2018 में शुरू किया था, आज उनके यूट्यूब चैनल पर 35 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है. सबसे हैरानी की बात तो यह है कि इतने सब्सक्राइब होने के बावजूद भी इन्होंने आज तक यूट्यूब पर अपना चेहरा और नाम रिवील नहीं किया है.अपने यूट्यूब चैनल के जरिए यह लाखों करोड़ों रुपए की कमाई कर चुके हैं और आज यह जाना माना नाम भी बन चुके हैं.
Ashish Chanchlani
टॉप युटयुबर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आशीष चंचलानी का नाम आता है. इन्होंने अपने यूट्यूब करियर की शुरुआत साल 2009 में की थी. उनके यूट्यूब चैनल पर 30 मिलियन के आसपास सब्सक्राइबर है. आशीष चंचलानी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं.यह यूट्यूब के जरिए करोड़ों रुपए की कमाई कर चुके हैं. आज अपनी एक वीडियो से ही यह लाखों रुपए की कमाई कर लेते हैं.