इंडियन रेलवे

Indian Railway: ये है भारतीय रेलवे की बिना खिड़की व दरवाजो की अनोखी ट्रेन, इसका काम जानकर हिल जायेगा दिमाग

नई दिल्ली, Indian Railway :- भारतीय रेलवे भारत की आम जनता के लिए एक वरदान साबित हुई है. Train में सफर करना आरामदायक तो होता ही है इसके साथ ही इसका किराया भी बहुत कम होता है. आप सभी ने कभी ना कभी तो Train में सफर अवश्य ही किया होगा, परंतु क्या कभी आपने कोई ऐसी Train देखी है जिसकी बोगी में ना तो खिड़की हो और ना ही कोई दरवाजा. यदि नहीं तो चलिए आज हम आपको एक ऐसी अतरंगी ट्रेन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी बोगी में खिड़की और दरवाजे नहीं होते हैं.

train 2

Indian Railway की अनोखी ट्रेन

भारतीय रेलवे के द्वारा एक ऐसी अनोखी Train चलाई जाती है,  जिसमें ना तो खिड़की होती है और ना ही दरवाजे. जानकारी के लिए आपको बता दे की ऐसी Trains की Demand बढ़ती जा रही है. इस प्रकार की ट्रेन को देखकर लोगों के मन में तरह – तरह के सवाल उठाते हैं. आखिर ऐसा इस ट्रेन में क्या होता है जिसके कारण इसमें खिड़की तथा दरवाजे की आवश्यकता भी नहीं होती है . कुछ लोगों को लगता है कि इस Train में कुछ खुफिया सामान ले जाया जाता है, जिसके कारण इसमें खिड़की दरवाजे नहीं होते हैं. परंतु, आपको बता दे कि यह अनुमान सरासर गलत है. यह एक प्रकार की मालगाड़ी है,  जिसका उपयोग माल ढुलाई के लिए किया जाता है.

एनएमजी ट्रेन 

जिस ट्रेन की हम बात कर रहे हैं उसे NMG यानी New Modified Goods Train कहा जाता है. यह मालगाड़ी अन्य मालगाड़ियों की तुलना में थोड़ी सी अलग होती है. देखने में तो यह Passenger Train की तरह ही लगती है, परंतु इसके सारे खिड़की – दरवाजे बंद रहते हैं.

इसलिए बंद रहते हैं खिड़की दरवाजे

यात्री ट्रेन के Modification के बाद इन्हें NMG ट्रेन में बदला जाता है. एमजी ट्रेन के सभी खिड़की – दरवाजे बंद करके आखिर में एक दरवाजा लगा दिया जाता है जिससे सामान चढ़ाने और उतरने में काफी आसानी रहती है. इसकी खिड़की –  दरवाजों को बंद इसलिए रखा जाता है ताकि कोई भी व्यक्ति Train में रखे सामान के साथ छेड़छाड़ ना कर सके. इन ट्रेनों में मिनी ट्रक तथा जीप आदि को Transport किया जाता है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे