भिवानी न्यूज़

Bhiwani News: भिवानी की बेटी ने हरियाणा का सीना किया चौड़ा, मेहनत और लगन से उत्तर प्रदेश में बनी जज

भिवानी :- हरियाणा का भिवानी जिला अनेक क्षेत्रों में नाम रोशन कर रहा है. खेल हो या पढ़ाई Bhiwani के बच्चे किसी मामले में काम नहीं है. खेलों में भी भिवानी जिले ने खूब नाम कमाया है. खेल के साथ-साथ अब भिवानी जिला पढ़ाई के मामले में भी अपना डंका बजा रहा है. मिनी क्यूबा कहा जाने वाले भिवानी जिले की बेटियां खेल के साथ-साथ पढ़ाई के मामले में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है. आज हम जिसकी बात कर रहे हैं वह भिवानी जिले की Jyoti Sharma है जो उत्तर प्रदेश में जज बनी है.

Bhiwani jyoti judge news

यूपी ज्यूडिशरी में पाया 23वाँ रैंक 

ज्योति ने न्याय के क्षेत्र में भी झंडा गाड़ दिए हैं. ज्योति ने कड़ी मेहनत की और यूपी ज्यूडिशियरी में 23वां Rank प्राप्त किया है. जानकारी के मुताबिक ज्योति के पिता अपने मुंढाल गांव में सरपंच रह चुके हैं. फ़िलहाल वे भिवानी रहते हैं. बेटी के UP में जज बनने की ख़ुशी में उनके घर बधाई देने वालों की लाइन लगी हुई है. हर कोई ज्योति को मिठाई खिला रहा है और शुभकामनाएं दे रहा है. परिवार के हर Member के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है. वहीं, अपनी बहन के Judge बनने पर ज्योति छोटा भाई तो सात समुंदर पार से बधाई देने घर आया है.

5 साल की कड़ी मेहनत

ज्योति शर्मा ने अपनी Journey के बारे में बताते हुए कहा कि उन्होंने 2018 से 2023 तक 5 साल कड़ी मेहनत की. उनकी पांच साल की मेहनत रंग लाई और Result आपके सामने है. ज्योति ने यूपी ज्यूडिशियरी में 23वां रैंक प्राप्त की है. वहीं, ज्योति के माता-पिता ने भी सबसे आग्रह किया कि वें अपनी बेटी को पढ़ने और आगे बढ़ाने में मदद करें. ज्योति के पिता सतबीर शर्मा का कहना है कि ज्योति हर रोज़ लगभग 18 घंटे पढ़ती थी. उन्होंने कभी कोई शादी Attend नहीं की.

सबको ज्योति पर गर्व 

अपने बच्चों के बारे में उन्होंने कहा कि मेरी बेटी और बेटा पढ़ाई में बहुत रूची रखते हैं. बेटा फ़िलहाल नीदरलैंड में Job करता है जो अपनी बहन के जज बनने पर घर आया है. ज्योति के छोटे भाई अमन ने बताया कि जब मेरी नीदरलैंड में Job लगी तब भी किसी ने इतनी बधाई नहीं दी, जितनी ज्योति को मिल रही है. हम सबको ज्योति पर गर्व है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे