चंडीगढ़

पेड़ की रखवाली करने वालो को हरियाणा सरकार देती है 2500 रूपये पेंशन, आप भी ऐसे कर सकते है अप्लाई

चंडीगढ़ :- मनुष्य के लिए सबसे जरूरी चीज ऑक्सीजन होती है. ऑक्सीजन के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती. समय के साथ-साथ औद्योगिक इकाइयों का विकास तेजी से होता जा रहा है. औद्योगिक इकाईयां स्थापित करने के लिए बड़ी संख्या में पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं. जिस वजह से आम जनजीवनके लिए ऑक्सीजन संकट पैदा हो गया है. हरियाणा सरकार ने पेड़ों की देखभाल करने वालो के लिए एक बेहतरीन Scheme चलाई है.

park

पेड़ों का रखरखाव करने पर मिलेंगी 2500 रूपये पेंशन  

हरियाणा सरकार ने पेड़ पौधों की देखभाल के लिए प्राण वायु देवता योजना चलाई हुई है. इस योजना के अंतर्गत 75 वर्ष या उससे अधिक पुराने पेड़ों के रखरखाव करने पर 2500 रूपये वार्षिक पेंशन दी जाती है. लेकिन अब केवल नौकरी के बाद और वृद्धावस्था में ही नहीं बल्कि पुराने और विरासती पेड़ों की देखभाल करने पर भी Pension दी जाएगी. हरियाणा सरकार नें इस योजना को मंजूरी दे दी है.

लोगों को प्रेरित करने के लिए दी जाएगी पेंशन

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केवल गुरुग्राम जिले में 40 ऐसे पेड़ों की पहचान की गई है जो काफी पुराने और विरासती हैं. इन पेड़ो मे पीपल, नीम, बरगद और कदम्ब का पेड़ शामिल है. गुरुग्राम के जिला वन अधिकारी राजीव तेज्यान ने बताया कि उन्होंने इन पेड़ों की पहचान सरकार द्वारा जारी मानदंडों के आधार पर की है. उन्होंने बताया कि इन पेड़ों के रखरखाव के लिए पंचायत और मंदिर ट्रस्टों जैसे व्यक्तियों और संगठनों को प्रेरित करने के लिए Pension का भुगतान किया जाएगा.

पेड़ काटने पर व्यक्ति को देना होगा जुर्माना

हरियाणा में एक ऐसा कानून भी है जो पेड़ों के काटने पर रोक लगाता है. हेरिटेज Tree नेम 2021 के अनुसार यदि कोई व्यक्ति Tree काटता है या उसे किसी तरह का कोई नुकसान पहुंचाता है तो उसे 500 रूपये जुर्माना भरना पड़ेगा या 1 साल की कैद की सजा या फिर दोनों सजा भुगतनी होंगी. मानेसर निवासी बाबा नियाराम दास गौशाला के प्रमुख सूरत सिंह नंबरदार ने बताया कि उनके मंदिर में 100 वर्ष से भी अधिक पुराना बरगद का पेड़ है जिसकी वह 65 वर्षों से देखभाल कर रहा है. सरकार द्वारा उठाए गए कदम की मै सराहना करता हूं.

 

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे