खेती बाड़ीमंडी भाव

Dhan Mandi Bhav: अनाज मंडियो में धान खरीद की तैयारी पूरी, सरकारी भाव जान खिल उठे किसान

पलवल :- 1 अक्टूबर को अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने पलवल की अनाज मंडी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पलवल की मंडियो में खरीफ फसल की आवक के लिए जायजा लिया. उन्होंने अनाज मंडी में जगह – जगह एकत्रित धान की ढ़ेरी का निरीक्षण किया. उन्होंने किसानों से कहा कि वह फसलों के अवशेष तथा पराली को ना जलाएं, बल्कि उनका फसल अवशेष प्रबंधन करें.

mandi bajra

अनाज मंडियो तैयारी

मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने कहा कि धान की आवक को लेकर अनाज मंदिरों में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंडियो में किसान भाइयों के लिए पीने के पानी, शौचालय, Lighting तथा साफ – सफाई आदि के सभी प्रबंध किए गए हैं. इस साल पलवल जिले की मंडियो में लगभग 50,000 टन धान की फसल आने की संभावना बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पलवल की मंडी की अपेक्षा होडल की अनाज मंडी में अधिक धान की आवक होगी. अतः होडल की अनाज मंडी में 2 – 2 दिन अलग – अलग Agencies को धान की खरीद करने की जिम्मेदारी सौंप गई है. जिला की अनाज मंडियो में धान की फसल के बारदाना उठाना सहित Transport की भी पूरी सुविधा की गई है. धान की फसल की ट्रांसपोर्टेशन में इस्तेमाल किए जाने वाले ट्रैकों में GPS की सुविधा भी दी गई है.

अनाज मंडियों में की गई सभी व्यवस्थाएं

सुधीर राजपाल ने कहा कि यदि किसान भाई अनाज मंडी में अपनी फसल को सुखाकर लाएंगे, तो उन्हें अपनी फसल की बिक्री करने में आसानी होगी. अनाज मंडी पलवल संगठन के प्रतिनिधियों ने ACS ( Additional Chief Secretary )के समक्ष सब्जी मंडी के अतिक्रमण हटाने व सफाई – व्यवस्था को सही करने की मांग की है. इस दौरान ACS ने अनाज मंडी का दौरा कर किसानों से बातचीत की तथा उनकी समस्याओं को जाना और समस्याओं को दूर करने के संदर्भ में अधिकारियों को निर्देश दिए. इस अवसर पर जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक सीमा शर्मा, Market Committee के सचिव मनदीप सिंह, अनाज मंडी पलवल संगठन के प्रधान राकेश गर्ग, ऑल हरियाणा आढ़ेती संगठन के उप प्रधान गौरव तेवतिया, आढ़ेती संजय मंगला, कुलदीप भड़ाना, मनमोहन गोयल सहित किसान मौजूद रहे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे