झज्जर न्यूज़

बहादुरगढ़ की बहू ने लड़कियों के लिए पेश की नई मिसाल, मैसेज आईकॉन इंडिया का किताब किया नाम

बहादुरगढ़ :- हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. भारत के छोटे गांव की बेटियां भी किसी से कम नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. यहां की बेटियां जो ठान लेती है, उसे करके दिखाती है. यह बहादुरगढ़ के बामनोली गांव की बहू आशा सिंगला ने साबित करके दिखाया है. बामनोली गांव की बहू आशा सिंगला ने Mrs Icon India का खिताब अपने नाम किया है. साथ ही आशा को खूबसूरत मुस्कान के Award से भी सम्मानित किया गया है. आशा ने Modeling की दुनिया में यह मुकाम हासिल कर गांव की लड़कियों के लिए मिसाल पेश की है.

news 10

मॉडलिंग के शौक ने दिलाया खिताब

आशा ने बताया कि उनका शुरू से ही Fashion की तरफ Interest था. आशा Graduation की पढ़ाई Complete करके Makeup Artist बनी. आशा की शादी बामनोली गांव की गौरव सिंगला से हुई है जो एक बड़ी कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर है. आशा ने बताया कि Makeup Artist का काम करते हुए उन्हें Modeling का ऑफर मिला. 30 सितंबर को हयात होटल जनकपुरी दिल्ली में आयोजित Mrs Iconic India में आशा ने Mrs Icon India का खिताब जीता. उन्हें डॉक्टर निशा यादव ने Crown पहनाया.

गांव ने किया भव्य स्वागत

Mrs Icon India के साथ – साथ आशा को खूबसूरत मुस्कान के Award से भी सम्मानित किया गया है. जब आशा यह खिताब जीत कर अपने गांव लौटी तो गाँव वालों ने उनका भव्य स्वागत किया. आशा ने बताया कि उनके परिवार जनों ने हमेशा ही उनका हौसला बढ़ाया है. यह घर वालों का साथ ही है कि मुझ जैसी छोटे गांव की लड़की इस मुकाम पर पहुंची है. इसके साथ ही आशा ने कहा कि मेहनत और लगन से सभी सपने सच हो जाते हैं. माता – पिता को भी अपनी बेटियों पर भरोसा कर उनको Support करना चाहिए.

गांव की लड़कियों के लिए प्रेरणा

आशा की इस उपलब्धि से गांव की परवरिश में पलने – बढ़ने वाली बेटियों को प्रेरणा मिलेगी. जो लड़कियां छोटे गांव में रहते हुए बड़े सपने देखती है, अब वह अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत जुटा पाएंगी . जानकारी के लिए आपको बता दे की आशा का एक 4 साल का बेटा भी है.  गांव के सरपंच जितेंद्र उर्फ कला, धनपति देवी और चरण सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों ने आशा का जोरदार स्वागत किया.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे