अम्बाला न्यूज़

Ambala News: अंबाला के डोमेस्टिक एयरपोर्ट की तैयारी पूरी, 15 अक्टूबर को CM खट्टर देंगे सौगात

अंबाला :- अंबाला में Domestic Airport बनाया जाना प्रस्तावित है.15 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा इस Airport का शिलान्यास किया जाएगा. इस कार्यक्रम के लिए अन्य बड़े – बड़े नेताओं और केंद्र के Ministers को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अंबाला में सोमवार को अनिल विज की अध्यक्षता में एक बैठक की गई. इस Meeting की शुरुआत दीपक प्रचलित कर राष्ट्रीय गीत गाकर की गई. इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.

ambala news

एयरपोर्ट का शिलान्यास

हरियाणा की भाजपा सरकार के गृहमंत्री को Bouquet Of Flowers देकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. अनिल विजय ने अपने संबोधन ने कहा कि भाजपा एक परिवार है और हम सभी का चूल्हा सांझ है. उन्होंने पिछले दिनों भाजपा सदर मंडल महामंत्री को मिली धमकी के बारे में बात करते हुए कहा कि जिसने भी यह किया है उसको जल्द ही नकाबपोश किया जाएगा. इसके साथ ही अनिल विच ने कहा कि अंबाला में बनने वाले Domestic Airport को ‘अंबा एयरपोर्ट’ का नाम देने का प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने इस कार्यक्रम में सभी को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.

खेलों की धरती हरियाणा

इस बैठक में अनिल विज ने Asian Games का जिक्र करते हुए कहां की इतिहास में यह पहली बार है जब एशियन गेम्स में भारत ने इतने मेडल जीतकर सेंचुरी पार कर दी है. यह सब मोदी जी की प्रेरणा का प्रभाव है. मोदी जी खिलाड़ियों को बहुत सम्मान देते हैं और प्रोत्साहित करते हैं, इसलिए हिंदुस्तान Medal की लाइन में और आगे बढ़ रहा है. इस बार तो हरियाणा ने Asian Games में कमाल ही कर दिया. हरियाणा को तो पहले से ही खेलों की धरती कहा जाता है. हरियाणा की मिट्टी ने अनेक महान खिलाड़ियों को जन्म दिया है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे