मोबाइल चोरी होने पर ऐसे बंद करें UPI पेमेंट, बैंक खाते से नहीं होगी धोखाधड़ी
नई दिल्ली :- मौजूदा समय में मोबाइल फोन सभी की जरूरत बन गया है. अब अधिकतर काम मोबाइल के जरिए ही होते हैं, चाहे आपको ऑनलाइन पेमेंट करना हो या कोई ट्रांजैक्शन करनी हो, आपको मोबाइल Phone की जरूरत होती है. ऐसे में UPI, Unified Payment Interface जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुका है. अब जब स्मार्टफोन सभी के जीवन का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है, यदि यह गुम हो जाए तो व्यक्ति को परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है.
आपने कभी सोचा है यदि आपका फोन गुम हो जाए और चोर के हाथ में आपका UPI लग जाए, तो आपका पूरा Bank खाता मिनटों में जीरो हो जाएगा. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि बैंक Account से यूपीए को Deactivate करने के लिए आपको कुछ जरूरी स्टेप्स को फॉलो करना होता है. जिसके बाद आप आसानी से यह काम कर पाएंगे. यूपीआई अब इंटरनेशनल हो गया है, इंडिया के यूपीआई और सिंगापुर के Penau के Link होने के बाद अब यूजर्स मोबाइल नंबर से इंडिया से सिंगापुर में पैसों की ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
इस प्रकार बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करें डीएक्टिवेट
- यदि आप अपने बैंक अकाउंट से यूपीआई को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपना यूपीआई PIN किसी के साथ कभी भी Share ना करें.
- UPI Payment को डीएक्टिवेट करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें और अपनी सिम को Block करवा दें. ऐसे में यदि मोबाइल बैंकिंग से रिलेटेड कोई भी मैसेज या ओटीपी चोर या किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं मिल पाएगा.
- उसके बाद Bank Account से यूपीआई को Block करने के लिए अपने यूपीआई एप्स जैसे पेटीएम, गूगल पे फोन पे आदि एप्स के कस्टमर केयर को Call करें और उन्हें इंस्टेंट यूपीआई सर्विस बंद करने की रिक्वेस्ट करें.
- ऐसा करने के बाद उसी समय अपने मोबाइल चोरी होने की FIR भी दर्ज करवा दे. ऐसे में आपके मोबाइल से होने वाले गलत काम को रोका जा सकता है.
- इसके साथ ही बैंक के कस्टमर केयर पर Call करके नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सर्विस को तुरंत बंद करवा दें.