मंडी भाव

Edible Oil Price: औंधे मुँह गिरे खाद्य तेल के दाम, भाव सुन टूट पड़ी जनता

नई दिल्ली, Edible Oil Price :- देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से तेल की कीमतें भी अछूती नहीं रही है, क्योंकि तेल की कीमते भी काफी उच्च स्तर पर जा चुकी है. पिछले कुछ समय से Oil की कीमत लगातार घटती जा रही है, जिससे आम नागरिकों को काफी फायदा हो रहा है. बाजारों में Oil की कीमत गिरने का मुख्य करण बंदरगाहों पर आयतित तेलों का बेपडता कारोबार यानि की कीमते लागत से कम दाम पर बिक रही है.

soyabeen oil mandi bhav

कई छोटी मिले हो चुकी बंद 

पिछले करीब दो-तीन महीनो से आयातक बैंकों में अपना ऋण साख पत्र घूमते रहने की मजबूरी के कारण आयातित खाद्य तेलों को लागत मूल्य से कम कीमत पर बेच रहे हैं. घटती कीमतों पर बेचने से आयातको की आर्थिक स्थिति बिल्कुल बिगड़ चुकी है. इसके अलावा बैंको में अपने ऋण साख पत्र को चलाते रहने की वजह से बंदरगाहों पर आयातित तेल सस्ते में बेचना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पेरोई के बाद माल बेचने से होने वाले नुकसान के कारण करीब 60 से 70% छोटी पेरोई मिलें बंद हो चुकी हैं.

सरसों का भाव हुआ कम 

समय के साथ-साथ सूरजमुखी, मूंगफली और तिलहनों की बुवाई का रकबा भी काम होता जा रहा है. 24 November 2022 तक 2.7 लाख हेक्टेयर में मूंगफली की बिजाई की गई थी. जबकि इस बार केवल 1.80 लाख हेक्टेयर में ही मूंगफली की बिजाई हुई है. समय के साथ खाद्य तेलों की मांग तो बढ़ रही है लेकिन बुवाई का रकबा घट रहा है. पिछले सप्ताहाँक की अपेक्षा बीते सप्ताह में सरसों का थोक भाव ₹100 घटकर 5650- 5700 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. कच्ची और पक्की सरसों के तेल का भाव 40-40 रुपए की कमी के साथ 1785-1880 और 1785-1895 रुपए टिन पर बंद हुआ.

सोयाबीन और मूंगफली तेल की कीमत में भी हुई कमी  

इसी तरह दिल्ली, इंदौर और टीगम सोयाबीन तेल का भाव 125 रूपये, 125 रूपये और 50 रूपये गिरावट के साथ 10400, 10200 और 8850 रुपए प्रति क्विंटल पर बंद हुआ. इसी प्रकार मूंगफली के भाव में भी 50 से ₹100 की कमी आई है. वही पाम तेल का भाव 225 रुपए गिरावट के साथ 8250 रुपए, दिल्ली में पाम तेल के भाव 150 रुपए की गिरावट के साथ 9150 रुपए प्रति क्विंटल रहा. जबकि बिनौला तेल के भाव 200 रूपये की कमी के साथ 9650 रुपए प्रति क्विंटल तक रहा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे