Haryana News: हरियाणा में ग्राम पंचायतो को बड़ा झटका, अब नहरी पटरी पक्का कराने के लिए देनी होगी 10 गुना फीस
फतेहाबाद, Haryana News :- जैसे-जैसे Election का समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों में तेजी आ गई है, जबकि कुछ कार्य ऐसे भी है जो बिच में ही अधूरे पड़े है. गांव में पंचायत बनने के बाद अब चौधरियो को सिंचाई विभाग ने बड़ा झटका दिया है. प्रत्येक गांव से खेतों की सिंचाई करने के लिए नहरे निकाली गई है. इन नहरो और माइनरो के साथ-साथ आने जाने के लिए पटरिया भी बनाई जाती हैं.
ग्राम पंचायते करवाती है पटरिया पक्की
नहरों और माइनरो के साथ-साथ जो पटेरिया निकाली जाती है वह सिंचाई विभाग के अंतर्गत आती है. अक्सर इन पटरियो को ग्राम पंचायत द्वारा पक्का करवाया जाता है ताकि वहां से निकलने वाले किसानों को अपने वाहनों पर आने जाने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. लेकिन अब ग्राम पंचायतो को पटरियां पक्की करवाने के लिए सिंचाई विभाग को 1 लाख रूपये देकर NOC लेनी होंगी. पहले यह कार्य केवल 10 हजार रूपये में हो जाता था.
NOC नहीं ले पा रही ग्राम पंचायत
जानकारी के लिए बता दे कि नहरों व माइनरो पर बनाई जाने वाली पटरियो को पक्का करने के लिए ग्राम पंचायत को स्वयं की Income में से सिंचाई विभाग से NOC लेनी होती है. लेकिन आज जिले के टोहाना, जाखल, रतिया और फतेहाबाद में बाढ़ आने के कारण गांव में पानी घुस गया जिस वजह से ग्राम पंचायत ने गांव को बचाने के लिए स्वयं के पास से Budget लगाया था. जिस वजह से अब ग्राम पंचायत के हाथ में 1 लाख रूपये नहीं होने के कारण वे NOC नहीं ले पा रहे हैं.
मुख्यालय से आए आदेश
फतेहाबाद के पंचायती राज विभाग के कार्यकारी अभियंता देवेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार ने NOC की फीस बढ़ाकर 1 लाख कर दी है. यह फीस ग्राम पंचायत को अपने खाते से देनी होती है. एक बैठक में यह बात CM के सामने भी रखी थी, तब CM ने कहा था कि वह इस मामले पर गौर करेंगे. इसके अलावा फतेहाबाद सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता ओपी बिश्नोई ने बताया कि फीस बढ़ाने के आदेश मुख्यालय से आए हैं हम उन आदेशों का पालन कर रहे है.