इंडियन रेलवे

Indian Railway: श्याम प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी, भीड़ को देखते हुए रेलवे चलाएगा 2 एक्सप्रेस ट्रेन

नारनौल, Indian Railway :- प्राचीन समय से ही लोगों के द्वारा विभिन्न देवी देवताओं की पूजा अर्चना की जाती रही है. भले ही आज कलयुग आ गया हो लेकिन भक्तों की श्रद्धा और भावना में देवी देवताओं के प्रति कोई कमी नहीं है. आज बड़ी संख्या भक्त खाटू श्याम को मानते हैं और बड़ी संख्या में भक्त खाटू धाम जाते हैं. बहुत बार Train में भक्तों की संख्या इतनी ज्यादा हो जाती है कि उन्हें आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

train 3

रेल मंत्रालय चलाएगा दो स्पेशल ट्रेने

श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय द्वारा 2 स्पेशल ट्रेने चलाई जाएगी. इनमें से एक ट्रेन दिसंबर महीने में 7 Trip पूरी करेगी जबकि दूसरी ट्रेन दिसंबर महीने में ही 11 Trip करेगी. यह दोनों ट्रेन 9 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अलग-अलग तिथियों को चलाई जाएंगे. शुरुआती दिनों में खाटू धाम पर मेले में केवल February- March में ही श्रद्धालुओं की भीड़ होती थी लेकिन अब पूरे वर्ष धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. हाल ही में बहुत सारे श्रद्धालु खाटू धाम जा रही Train पकड़ने के लिए रिंगस स्टेशन पर खड़े थे. Train स्टेशन पर आई तो कुछ यात्री तो Train में चढ़ गए और कुछ प्लेटफार्म पर खड़े रह गए जिन्होंने गुस्से में आकर आपस में लड़ना शुरू कर दिया.

इस दिन चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन

धीरे-धीरे हालत इतने बिगड़ गए की लोगों नें पथराव करना शुरू कर दिया. रिंग्स में हुए इस पथराव के बाद जयपुर मंडल रेलवे Board नें सुध लेते हुए स्पेशल ट्रेन की शुरुआत की. 24, 25 और 27 नवंबर को मेला स्पेशल Train चलाई जाएगी. इसके भक्तों के आवागमन के लिए जयपुर- नारनौल- जयपुर होते हुए एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. जोकि 16, 22, 23, 25, 26 और 30 दिसंबर को चलेगी. यह Train नारनौल और जयपुर के बीच दोनों तरफ चलाई जाएगी. यह ट्रेन प्रातः 10:40 बजे चलेगी और 11:50 पर रिंग्स पहुंचेगी तथा दोपहर 2:05 बजे नारनौल पहुंचेगी.

रेवाड़ी से रिंगस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन 

इसी तरह वापसी के दौरान यह ट्रेन नारनौल से दोपहर 2:30 बजे चलेगी और 4:15 बजे रिंग्स पहुंचेगी तथा शाम 6:30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसके अलावा एक Express ट्रेन जयपुर की तरफ से रेवाड़ी से रिंगस के बीच चलाई जाएगी. यह ट्रेन 11 ट्रिप पूरी करेगी और यह 9, 10,16,17, 22, 23, 24, 25, 26, 30 और 31 दिसंबर तक अप-डाउन करेगी. यह ट्रेन सुबह 11:40 बजे रेवाड़ी से चलकर दोपहर 2:40 बजे रिंग्स पहुंचेगी. इसके बाद यही ट्रैन वापसी के लिए रिंगस से 3:00 चलेगी और शाम 6:20 पर रेवाड़ी पहुंचेगी.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे