महेंद्रगढ़ न्यूज़

Narnaul News: महेंद्रगढ़ के लाल ने समाज के लिए पेश की मिसाल, लेक्चरर ने शादी पर लिया एक रुपया नारियल

महेंद्रगढ़, Narnaul News :- गांव नीरपुर निवासी शिक्षक Vikrm सिंह यादव ने अपने बेटे लेक्चरर हिमांशु Yadav की Delhi निवासी योशिता के साथ दहेज रहित शादी रचाकर समाज को एक अनूठी मिसाल दी है। Shadi में शगुन के तौर पर उन्होंने केवल एक Rupay और एक नारियल लिया, जो दूसरों को प्रेरित करेगा।

sadhi

दहेज की बुराई को जड़ से खत्म करने की पहल

हिमांशु के पिता विक्रम सिंह यादव ने कहा कि दहेज की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हम सभी को पहल करनी होगी। मां संतोष यादव ने बताया कि उनका बेटा हिमांशु यादव रोहतक में एक शिक्षक है और Delhi की योशिता से शादी होने पर उन्होंने वधु पक्ष को बताया कि वे दहेज नहीं लेंगे।

लिया गया एक रुपया और एक नारियल

तब शगुन के रूप में केवल एक रुपया और एक नारियल लिया गया। विवाहित पक्ष ने केवल बेटी लेने की रस्म की है, जबकि उन्होंने सभी आयोजनों का पूरा खर्च स्वयं उठाया है और रोटी-बेटी की जगह बेटी ली है। यह शादी हुडा सेक्टर के राधा-कृष्णा मैरिज गार्डन में शानदार ढंग से संपन्न हुई। उनका कहना था कि दहेज जैसी बुराई को समाप्त करने के लिए सभी युवा लोगों को एकजुट होना चाहिए।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे