Haryana News

Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की बड़ी घोषणा, अब पलवल- जेवर रोड पर बसेगा हरियाणा का नया शहर

फरीदाबाद, Haryana News :- हरियाणा सरकार द्वारा पलवल में केएमपी (KMP) के पास नया शहर बसाने की तैयारी कर ली गई है. मिली जानकारी के अनुसार यह शहर पलवल के मंडकोला से लेकर केएमपी तथा दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड के किनारे होते हुए फरीदाबाद के पास तक फैला होगा. इस शहर को लगभग 25 किलोमीटर के दायरे में बसाया जाएगा.

dushant cm

डिप्टी सीएम ने शहर के बारे में दी जानकारी

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पलवल -फरीदाबाद – जेवर रोड पर बसने वाले नए शहर की जानकारी देते हुए बताया कि इसका मास्टर प्लान (Master Plan) तैयार किया जा चुका है. सरकार चाहती है कि इस नए शहर से फरीदाबाद को एक और नई पहचान मिले. इस इलाके में हाईवेज का जाल तो पहले ही बुना जा चूका है. अतः यह नया शहर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के जरिए मुंबई से भी डायरेक्ट कनेक्ट होगा. एक और यह शहर गुड़गांव और जयपुर से जुड़ेगा तो दूसरी तरफ के KGP के जरिए गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ आदि से भी कनेक्ट (Connect) रहेगा.

सिंगापुर की कंपनी ने बनाया डीपीआर 

इलाहाबाद के पास बसाए जाने वाले नए शहर के लिए सिंगापुर की एक कंपनी को डीपीआर (DPR) तैयार करने के लिए हायर किया गया है. डीपीआर में अनुमानित जनसंख्या, ट्रांसपोर्ट की सुविधा स्वास्थ्य सुविधाएं जैसे स्कूल, कॉलेज स्वास्थ्य सेवाएं, शॉपिंग मॉल तथा सड़कों के बारे में बताया जाएगा. नए शहर में जाम ना लगे इसके लिए अंडरपास के साथ – साथ एलिवेटेड रोड बनाने तक का प्रावधान किया जाएगा. शहर में पैदल चलने वाले और साइकिल के लिए अलग – अलग ट्रैक (Track ) बनाए जाएंगे. सिंगापुर की कंपनी को खास कहा गया है कि सरकार के इस ड्रीम प्रोजेक्ट (Dream Project) में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए.

विकसित किया जाएगा इंडस्ट्री एरिया

इस शहर के आसपास इंडस्ट्री एरिया (Industrial Area) भी विकसित किया जाएगा. इससे यहां रहने वाले लोगों को रोजगार मिलेगा तथा औद्योगिक निवेश भी बढ़ेगा. इस नए शहर में सोलर एनर्जी (Solar Energy) तथा ई – व्हीकल (E – Vehicle) इस्तेमाल पर बल दिया जाएगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे