फरीदाबाद न्यूज़

Faridabad News: अब फरीदाबाद से खत्म होगा ट्रैफिक जाम, यहाँ बनेगा सात लाइन का रेलवे पुल

फरीदाबाद, Faridabad News :- फरीदाबाद के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. जल्द ही फरीदाबाद में राष्ट्रीय राजमार्ग पर अनाज मंडी से लेकर सेक्टर 58 चौक तक लगने वाले ट्रैफिक (Traffic) जाम से छुटकारा मिलेगा. जाम से होने वाली परेशानी को केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने समझा तथा NHAI के अधिकारियों से अनाज मंडी से लेकर सेक्टर 58 चौक तक पुल बनाने की योजना तैयार कराई. रेलवे पुल जो फिलहाल चार लेन का है उसे 7 लेन का बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. बताया गया है कि 24 मार्च को पुल बनाने के लिए सरकार की ओर से टेंडर खोल दिया जाएगा.

road traffic

2026 तक होगा तैयार

बताया जा रहा है कि यह सात लेन का रेलवे पुल अगले 2 सालों में बनकर तैयार हो जाएगा. इसके पश्चात यहां पर जाम की समस्या नहीं रहेगी तथा बल्लभगढ़ से पलवल तक की दूरी केवल 20 मिनट में तय की जा सकेगी. वर्तमान समय में रेलवे पुल 4 लेन का बना हुआ है, ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण तथा बीच में कोई कट न होने की वजह से अनाज मंडी के सामने से लेकर पुल के नीचे और सेक्टर 58 चौक तक काफी ट्रैफिक जाम लगा रहता है.

किसानों को भी मिलेगी निजात

यदि कभी पुल के ऊपर कोई वाहन खराब हो जाता था तो यहाँ जाम काफी किलोमीटर तक लंबा हो जाता था. यहां अनाज मंडी के सामने कोई कट नहीं होने के कारण किसानों को फसल लेकर आने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. पलवल की ओर से आने वाले किसानों को ट्रैक्टर – ट्राली लेकर पहले बल्लभगढ़ बस अड्डा चौक पर जाना पड़ता था तथा यहां से होकर मंडी जाना पड़ता था, परन्तु अब किसनो को इस परेशानी से निजात मिलेगी.

मंडी के लिए बनेगा अंडरपास

रेलवे पुल को 7 लेन का बनने की परियोजना का काम जोरों से चल रहा है. किसनो की परेशानी को देखते हुए पुल के नीचे मंडी में जाने के लिए एक अंडर पास भी बनाया जाएगा. इस अंडरपास के बनने से पलवल की ओर से गांव से आने वाले किसान सीधे ट्रैक्टर – ट्राली से फसल लेकर मंडी में प्रवेश कर सकेंगे. कहा जा रहा है कि इस अंडरपास के बनने से मुकेश कॉलोनी, विष्णु तथा सुभाष कॉलोनी की ओर से आने वाले लगभग 2 लाख लोगों को आवागमन की सुविधा होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे