अब भारत और श्रीलंका के बीच रुपए में होगा व्यापार, India का रुपया दे सकता है Dollar को टक्कर
नई दिल्ली :- भारत तथा श्रीलंका आर्थिक Transaction के लिए भारतीय रुपए का इस्तेमाल करने के ऊपर विचार किया जा रहा है. इस पर दोनों देशों ने चर्चा भी की है. दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश से जुड़े कदमों के जरिए ज्यादा मजबूत तथा करीबी सहयोग विकास करने में मदद मिल सकेगी. आपको बता दें कि भारतीय उच्चायोग ने गुरुवार को Transaction के लिए भारतीय रुपए के उपयोग पर चर्चा का आयोजन भी किया था.
2022 में Framework किया तैयार
भारतीय उच्चायोग ने अपने बयान में कहा था कि Bank Of Ceylon, State Bank Of India तथा Indian Bank ने अपने अनुभव को साझा किया है तथा दर्शकों को बताया है कि उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक और Central Bank of Sri Lanka द्वारा 2022 में Framework तैयार करने के बाद संबंधित वॉस्ट्रो / नॉस्ट्रो Account के जरिए रुपए में व्यापारिक Transaction करना शुरू कर दिया है.
Tourism And Hospitality इंडस्ट्री में भी फायदा
भागीदारी बैंकों ने रुपए के Settlement के बारे में भी चर्चा की है, जिसमें छोटी Timeline कम Exchange की लागत तथा Trade Credit को आसान किया जा सकता है. इस कदम का लाभ Tourism And Hospital Industry पर भी मिलेगा. इसे Collection बढ़ाने में मदद मिलेगी जिसका दूसरे क्षेत्र भी इस्तेमाल कर सकेंगे. श्रीलंका के वित्त मंत्री शेहान सीमासिंघे ने दोनों देशों के बीच करीबी आर्थिक रिश्तो तथा भारत द्वारा बीते 1 साल के दौरान दिए गए वित्तीय और मानवीय समर्थन की प्रशंसा की है.
भारत की कोशिश
रूस- यूक्रेन के बीच युद्ध छेड़ने के बाद पश्चिमी देशों द्वारा पाबंदियां लगाने की पृष्ठभूमि में भारत रुपए में विदेशी लेन- देन को बढ़ावा देने की लगातार कोशिश करता दिखाई दे रहा है. इसी प्रकार भारतीय रिजर्व Bank ने जुलाई 2022 में घरेलू करेंसी में सीमा पार व्यापार लेन- देन पर विस्तृत दिशानिर्देश जारी किए थे.
रूस के साथ रूपये में Trade
RBI के दिशा – निर्देश जारी करने के बाद रूस के सबसे बड़े बैंक State Bank तथा दूसरे सबसे बड़े Bank वीटीबी बैंक पिछले साल जुलाई में रुपए के व्यापार की मंजूरी पाने वाले विदेशी बैंक बने थे. रूस के एक अन्य बैंक ग्राज़पोम बैंक ने भी कोलकाता स्थित यूको बैंक के साथ यह खाता खोला है. आपको बता दें कि अभी तक रूसी बैंक की बात में कोई शाखा नहीं है.