Haryana News: पोता होने की खुशी में दादा ने किन्नरो को दिया बड़ा तोहफा, आप भी कीमत जान कर रह जाएंगे दंग
रेवाड़ी, Haryana News :- आपने भी सुना होगा कि जब किसी के घर में शादी की खुशियां होती है या फिर बेटे का जन्म होता है, तो उस घर में किन्नर निश्चित रूप से बधाई लेने के लिए आते है. वही सभी परिवारों की तरफ से भी किन्नर को सम्मान के रूप में गिफ्ट दया कैश अवश्य ही दिया जाता है. आज की इस खबर में हम आपको हरियाणा के रेवाड़ी जिले में किन्नरों को एक ऐसा तोहफा मिला है जिसे सुनकर आप भी काफी हैरान रह जाएंगे, इस बारे में जानकारी देने वाले हैं.
किन्नरो को पहली बार मिला लाखों का तोहफा
किन्नरों को इतना बड़ा तोहफा जिंदगी में पहली बार मिला है. रेवाड़ी शहर की सती कॉलोनी निवासी शमशेर सिंह के घर में कुछ दिन पहले ही पुत्र ने जन्म लिया था. शमशेर सिंह पेशे से बड़े जमींदार है, उनकी पुश्तैनी जमीन शहर के आसपास काफी ज्यादा है. उनके बेटे प्रवीण यादव भी पैसे से एडवोकेट है, कुछ समय पहले ही अपने पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई. सभी लोग बेटे की खुशियां मना रहे थे. इसी बीच शुक्रवार को शमशेर सिंह के घर पर किन्नर सपना गुरु, हीना और कोमल पहुंचे आमतौर पर हर घर में जैसे किन्नर बधाई लेने के लिए पहुंचते हैं.
12 से 15 लाख होगी प्लांट की कीमत
इसके बाद किन्नरों ने नाच गाना शुरू कर दिया. शमशेर सिंह ने खुश होकर सभी किन्नरो के नाम एक प्लांट करने की बात कही. शमशेर सिंह ने पूछा कि कोई और भी जरूरत है क्या. किन्नरों ने बताया कि वह इस प्लांट में पशु बंधेंगे. इस पर शमशेर सिंह ने कहा कि भैंस भी चाहि,ए तो बता देना वह भी दे देंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह प्लांट शहर के झज्जर रोड स्थित इंदिरा कॉलोनी और रामसिंहापुर के बीच स्थित है. मौजूदा समय में इसकी कीमत 12 से 15 लाख के बीच बताई जा रही है.