मनोरंजन

Sapna Dance: आंखें मूंदकर सपना चौधरी ने लचकाई कमरिया, इशारे देख दर्शक भी मचाने लगे शोर

नई दिल्ली, Sapna Dance :- सपना चौधरी को अपने प्रशंसकों और दर्शकों का दिल जीतना अच्छी तरह से पता है। यही कारण है कि वह लगभग दस साल से स्टेज डांस शोज कर रही हैं और उनका जादू कम होने की बजाय जारी है। डांस करना एक सपना का शौक था, जो पिता की मौत के बाद परिवार को चलाने का एक तरीका बन गया। यही कारण है कि उम्र के इस पड़ाव पर मां बनने के बाद भी उनकी आंखों में आज भी स्टेज से प्यार और दर्शकों की तालियां की गड़गड़ाहट की चाहत झलकती है। यह डांस वीडियो लगभग एक साल पुराना है। उनका अंदाज शानदार है।

Sapna New Dance

सोशल मीडिया पर वीडियो को मिल रहा है तगड़ा प्यार

यह वीडियो बीते वर्ष 2023 में यूट्यूब पर टशन हरियाणवी चैनल ने शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक सपना के इस डांस वीडियो को 58 हजार से अधिक लोगों ने देखा है। इसमें वह तनु खरखोड़ा और मनु खरखोड़ा के लोकप्रिय गाने ‘मिस इंडिया’ पर ठुमके लगाती है। मुख्य बात यह है कि सपना चौधरी स्टेज पर फुर्ती से डांस नहीं करती, बल्कि गीत के बोल को समझते हुए अपने चेहरे का भाव भी बदलती हैं।

आसमाननी नीले सूट में काटा बवाल 

अब इसी वीडियो में देखें, टीएम खरखोड़ा ने लिखा है, “तेरा एटिट्यूड छोरी मन् ने कर देगा म् यूट, मन् ने चाहिए बस तू, मैं ना बदलूंगा रूट..। “यह गाना सपना की पहली प्रस्तुति है। सपना ने आसमाननी नीले सूट में स्टेज पर गाने लगते ही आंखें मूंद लेती हैं। वह अपने होंठों को एक कशिश के साथ घुमाती है और अपने चेहरे पर ऐसा भाव लाती है कि दर्शकों का शोर उठ जाता है। हमें बताइए व्रज बंधू के संगीत पर झूमती सपना का यह डांस वीडियो कैसा लगा।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे