योजना
भारतीय पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम गरीबों के लिए है वरदान, केवल इतने साल में बन देती है लखपति
नई दिल्ली :- सभी लोगों के जीवन में बचत एक बेहद महत्वपूर्ण हिंसा होती है. अगर आपके पास पैसे जमा है तो मुश्किल वक्त में आपका काम आ सकते हैं. क्योंकि कई बार आपके जान-पहचान के लोग, आपके रिश्तेदार, दोस्त आपके मुश्किल वक्त में काम नहीं आते. लोग नौकरी के दौरान ही या बिजनेस करते हुए बहुत सी अलग-अलग बचत योजनाओं में निवेश करते हैं. कोई शेयर मार्केट में पैसे लगता है कोई रियल स्टेट में पैसे जमा करता है. सभी लोग अपनी अपनी की सुविधाओं के हिसाब से इन्वेस्टमेंट करते हैं.


