बिग ब्रेकिंगनई दिल्ली

मनमोहन सिंह की पेंशन जान हिल जाएगा आपका दिमाग, अब इस सदस्य को मिलेगी पेंशन राशि

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे. 26 दिसंबर की रात 92 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. बता दें कि प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद भी मनमोहन सिंह को काफी सुविधाएं मिलती थीं. इसके अलावा उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन भी मिलती थी. अब सवाल यह है कि उनके निधन के बाद यह पेंशन किसे मिलेगी? इस पर परिवार के किन-किन सदस्यों का हक होगा? वहीं, बाकी सुविधाओं का लाभ भी किन-किन सदस्यों को मिलेगा?

FotoJet 99 compressed

मनमोहन सिंह को मिलती थीं ये सुविधाएं

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद डॉ. मनमोहन सिंह को नई दिल्ली में तीन, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित बंगला दिया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री होने की वजह से शुरुआती पांच साल में उन्हें खास सुविधाएं दी गई थीं, लेकिन उसके बाद नियम के हिसाब से बदलाव कर दिया गया था.

सुरक्षा व्यवस्था में हुआ था यह बदलाव

पूर्व प्रधानमंत्री को पहले एक साल तक एसपीजी सुरक्षा मिलती है. इसके बाद उन्हें जेड प्लस सुरक्षा दी जाती है. ऐसे में मनमोहन सिंह को भी पहले एक साल तक एसपीजी और उसके बाद जेड प्लस सिक्योरिटी दी गई. इसके अलावा उन्हें कैबिनेट मंत्री के बराबर की सुविधाएं, जिनमें 20 हजार रुपये महीना पेंशन, लुटियंस जोन में आजीवन मुफ्त आवास, ताउम्र फ्री मेडिकल फैसिलिटी, एक साल में छह घरेलू स्तर के हवाई टिकट, पूरी तरफ फ्री रेल यात्रा, जिंदगी भर फ्री बिजली-पानी और पांच साल बाद निजी सहायक और एक चपरासी मिलता था. साथ ही, ऑफिस खर्च के लिए सालाना छह हजार रुपये भी दिए जाते थे.

परिवार के किन-किन सदस्यों को मिलेगी पेंशन?

बता दें कि डॉ. मनमोहन सिंह को हर महीने 20 हजार रुपये पेंशन मिलती थी. नियमों के हिसाब से अब यह पेंशन उनकी पत्नी गुरशरण कौर को मिलेगी. इसके अलावा आवास की सहूलियत में भी कोई कटौती नहीं होगी. अगर सुविधाओं की बात करें तो मनमोहन सिंह की पत्नी और उनके आश्रितों को ये सुविधाएं मिलती रहेंगी. इनमें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज, रेलवे में फ्री यात्रा और हवाई जहाज में रियायती दरों पर सफर की सहूलियत मिलेगी. वहीं, सिक्योरिटी गार्ड से लेकर अन्य सुरक्षा व्यवस्था आदि भी बरकरार रहेंगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे