Haryana News

Haryana News: हरियाणा के इस जिले तक मेट्रो विस्तार को हरी झंडी, अब होगी दिल्ली- NCR के शहरों से सीधी कनेक्टिविटी

हरियाणा :-  एक लंबे इंतजार के बाद हरियाणा के सोनीपत जिले के लोगों को मेट्रो सेवा मिलने की तस्वीर साफ हो गई है. रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रिठाला- सोनीपत मेट्रो विस्तार परियोजना का शिलान्यास कर दिया है. इस मेट्रो प्रोजेक्ट के तहत, रिठाला- नाथूपुर मेट्रो लाइन के विस्तार से बाहरी दिल्ली के एक बड़े हिस्से समेत सोनीपत जिले के लोगों को सीधे तौर पर बड़ा फायदा पहुंचेगा.

metro 2

 

दिल्ली- NCR के लिए मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

मेट्रो लाइन के विस्तार से बाहरी दिल्ली समेत सोनीपत जिले के लोगों को दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा जैसे शहरों के लिए सीधी कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा. NH-44 के रास्ते उत्तरी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू- कश्मीर से आने वाले लोगों को दिल्ली में एंट्री से पहले ही मेट्रो सेवा का लाभ मिलेगा. उन्हें दिल्ली- एनसीआर के अंदरूनी हिस्सों में जाना है तो न केवल ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिलेगा, बल्कि आधे से एक घंटे तक समय की बचत भी होगी.

अभी लोगों को मेट्रो नेटवर्क के लिए जहांगीरपुर स्टेशन तक सफर करना पड़ता है, जिसके लिए उन्हें मुकरबा चौक पर जीटी रोड के भारी ट्रैफिक जाम से 2- 4 होना पड़ता है. कुंडली, नाथूपुर और राई इंडस्ट्रियल एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी इस मेट्रो सेवा का बड़ा लाभ मिलेगा.

सोनीपत जिले को मिलेंगे ढेरों फायदे

  • IGI एयरपोर्ट तक आवागमन आसान होगा.
  • बाहरी दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलाेई और नजफगढ़ का सफर आसान हो जाएगा.
  • दिल्ली से सोनीपत के इंडस्ट्रियल एरिया में आने वाले लोगों को सफर में कम समय लगेगा.
  • 20 हजार से ज्यादा श्रमिकों को मेट्रो सेवा शुरू होने का लाभ मिलेगा.
  • दिल्ली के कालेजों में पढ़ने वाले 10 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स की राह आसान हो जाएगी.

इन जगहों पर बनेंगे स्टेशन

  • रिठाला
  • रोहिणी सेक्टर- 25
  • सेक्टर- 26
  • सेक्टर- 31
  • सेक्टर- 32
  • सेक्टर- 36
  • बरवाला
  • सेक्टर- 35
  • सेक्टर- 34
  • बवाना औद्योगिक क्षेत्र- 1 सेक्टर 3, 4
  • बवाना औद्योगिक क्षेत्र- 1 सेक्टर 1, 2
  • बवाना जेजे कॉलोनी
  • सनोठ
  • न्यू सनोठ
  • डिपो स्टेशन
  • भोरगढ़ गांव
  • अनाज मंडी नरेला
  • नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
  • नरेला
  • नरेला सेक्टर- 5
  • कुंडली
  • नाथूपुर

बचा हुआ था सोनीपत

दिल्ली से सटे हरियाणा के शहरों की बात करें तो बहादुरगढ़, गुरुग्राम और फरीदाबाद तक मेट्रो दौड़ रही है. ऐसे में सिर्फ सोनीपत जिला ही अभी तक मेट्रो सेवा से महरूम था. लेकिन अब सोनीपत तक मेट्रो विस्तार से 5 लाख से ज्यादा आबादी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे